जयपुर. गाड़ी खराब होने की कहकर गाड़ी को बेचने और नई गाड़ी दिलाने का झांसा देकर 3 लाख 90 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में जयपुर की गलता गेट थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी जिशान शास्त्री नगर भट्टा बस्ती का रहने वाला है. तो वहीं दूसरा आरोपी अजहर जयसिंहपुरा खोर का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक 3 दिसंबर को रामगंज थाना इलाके में रहने वाले पीड़ित साबिर अली ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गलता गेट थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. आरोपी जिशान अली ने साबिर अली के पास आकर उसकी गाड़ी 2 दिन चलाने के लिए मांगी. आरोपी जीशान ने अजहर के साथ मिलकर पीड़ित साबिर अली को उसकी कार खराब होने का झांसा दिया. इसके बाद आरोपी ने अजहर के साथ मिलकर 2 लाख रुपये में गाड़ी को बेचने का झांसा दिया.
पढ़ें: खबर का असर: सरकार के स्पेशल गिरदावरी का आदेश अब 98 गांवों के लिए जारी
साथ ही इसके बदले में 3,9,0000 रुपए में नई गाड़ी दिलाने की बात कही. इस पर पीड़ित ने आरोपी जिशान अली और अजहर को 1,90 000 रुपए और दे दिए. इसके बाद आरोपियों ने न तो पीड़ित साबिर अली को गाड़ी दी और ना ही उसकी दी हुई रकम लौटाई. पीड़ित ने जब दोनों आरोपियों से दिए हुए रुपए मांगे, तो उन्होंने अपना फोन बंद कर लिया और यहां से फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने गलता गेट थाने में आरोपी जिशान अली और अजहर के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.