जयपुर. राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में शनिवार देर रात कार सवार बदमाशों ने दो अलग-अलग (Miscreants creating ruckus in Jaipur) जगहों पर उत्पात मचाया. एक जगह बदमाशों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की तो वहीं दूसरी जगह घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार को आग के हवाले कर दिया. पीड़ित पक्षों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
सांगानेर थानाधिकारी हरि सिंह ने बताया कि पहला मामला सेक्टर 5 निवासी अश्वनी जैन ने दर्ज करवाया है. शनिवार देर रात एक कार में सवार होकर आए 4-5 बदमाशों ने पीड़ित के घर के बाहर पहुंच, तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. वहीं, पास ही के स्थित दुकान के ताले तोड़कर, बदमाशों ने घुस कर काफी तोड़फोड़ मचाई. इस दौरान जब परिवार के सदस्य बीच-बचाव करने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई.
जब आस-पड़ोस के लोग शोर की आवाज पर जमा होने लगे तो बदमाश पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. एक बदमाश ने खुद की पहचान सरजू बन्ना बताते हुए कहा कि पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों की तलाश की जा रही है.
घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार में लगाई आग: सोडाला थानाधिकारी हरि सिंह ने बताया कि दूसरा मामला नंद कॉलोनी निवासी हितेश पटेल ने दर्ज करवाया है. शनिवार देर रात एक कार में सवार होकर 4-5 बदमाश (Miscreants set car on fire in Jaipur) उनके घर के बाहर आए और बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे. परिवार के सदस्यों ने जब शोर मचाया तो बदमाश दरवाजा कूदकर अंदर आ गए.
बदमाश परिवादी को जान से मारने की धमकी देकर और उसके घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार को आग के हवाले कर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे. पीड़ित का कहना है कि उसका किसी के साथ कोई विवाद नहीं है. ऐसे में बदमाशों ने उसके घर पर हमला क्यों किया इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है. वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर पुलिस बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है.