ETV Bharat / city

रेवाड़ी: ऑटो चालक और उसके साथी ने पति के सामने किया पत्नी से गैंग रेप - राजस्थान न्यूज

पीड़िता ने शिकायत दी कि दोनों ऑटो चालकों ने पति की आंखों के सामने उसके साथ गैंगरेप किया. रात 12 बजे उन्होंने दोनों को बनीपुर चौक पर वापस छोड़ दिया और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

गैंग रेप आरोपी ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार  पति के सामने गैंग रेप  रेवाड़ी क्राइम न्यूज  रेवाड़ी न्यूज  jaipur news  rajasthan latest news  जयपुर न्यूज  राजस्थान न्यूज  क्राइम न्यूज
पति के सामने किया पत्नी से गैंग रेप
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 9:28 AM IST

रेवाड़ी/जयपुर. दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित बनीपुर चौक से अपने पति के साथ ऑटो में जा रही एक महिला से उसके पति के सामने ही सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में सीआइए रेवाड़ी ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपित गांव चिरहाड़ा और गांव भाड़ावास निवासी हैं. दोनों आरोपित पेशे से आटो चालक हैं.

क्या हुआ था?

पुलिस के मुताबिक जिला अलवर की नीमराणा निवासी महिला 6 फरवरी की रात को अपने पति के साथ चंडीगढ़ से रेवाड़ी पहुंची थी. बनीपुर चौक जाने के लिए पति-पत्नी बस स्टैंड के पास से एक ऑटो में सवार हो गए. ऑटो में चालक के साथ एक और युवक भी था. बनीपुर चौक पर साधन नहीं मिलने पर चालक ने उन्हें आटो में ही नीमराणा छोड़ने के लिए कहा.

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन ठगी: 25 हजार के रिवार्ड के चक्कर में फौजी ने गवाएं 1.10 लाख

घर छोड़ने के बहाने सुनसान रास्ते पर ले गए

इस दौरान चालक नीमराणा की ओर ले जाने की बजाय उन्हें जिला के नैहचाना रोड स्थित एक सुनसान जगह ले गए. जब उनसे गलत रास्ते पर जाने की वजह पूछी तो चालक और उसके साथ ने उन्हें चुप रहने की धमकी दी और उसके पति को ऑटो में ही दबोच लिया.

जान से मारने की धमकी भी दी

सुनसान जगह पर जाकर दोनों ऑटो चालकों ने पति की आंखों के सामने उसके साथ दुष्कर्म किया. रात 12 बजे उन्होंने दोनों को बनीपुर चौक पर वापस छोड़ दिया और फरार हो गए. जाते-जाते वे पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे गए. डरे सहमे दंपती ने कसौला थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

रेवाड़ी/जयपुर. दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित बनीपुर चौक से अपने पति के साथ ऑटो में जा रही एक महिला से उसके पति के सामने ही सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में सीआइए रेवाड़ी ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपित गांव चिरहाड़ा और गांव भाड़ावास निवासी हैं. दोनों आरोपित पेशे से आटो चालक हैं.

क्या हुआ था?

पुलिस के मुताबिक जिला अलवर की नीमराणा निवासी महिला 6 फरवरी की रात को अपने पति के साथ चंडीगढ़ से रेवाड़ी पहुंची थी. बनीपुर चौक जाने के लिए पति-पत्नी बस स्टैंड के पास से एक ऑटो में सवार हो गए. ऑटो में चालक के साथ एक और युवक भी था. बनीपुर चौक पर साधन नहीं मिलने पर चालक ने उन्हें आटो में ही नीमराणा छोड़ने के लिए कहा.

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन ठगी: 25 हजार के रिवार्ड के चक्कर में फौजी ने गवाएं 1.10 लाख

घर छोड़ने के बहाने सुनसान रास्ते पर ले गए

इस दौरान चालक नीमराणा की ओर ले जाने की बजाय उन्हें जिला के नैहचाना रोड स्थित एक सुनसान जगह ले गए. जब उनसे गलत रास्ते पर जाने की वजह पूछी तो चालक और उसके साथ ने उन्हें चुप रहने की धमकी दी और उसके पति को ऑटो में ही दबोच लिया.

जान से मारने की धमकी भी दी

सुनसान जगह पर जाकर दोनों ऑटो चालकों ने पति की आंखों के सामने उसके साथ दुष्कर्म किया. रात 12 बजे उन्होंने दोनों को बनीपुर चौक पर वापस छोड़ दिया और फरार हो गए. जाते-जाते वे पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे गए. डरे सहमे दंपती ने कसौला थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.