जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में बुधवार देर शाम शराब के नशे में धुत दो व्यक्तियों ने जमकर उत्पात मचाया. शराब के नशे में तेज गति में कार दौड़ा रहे दोनों व्यक्तियों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कार को रोकने की बजाय स्पीड को और तेज कर दिया और पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया. कार सवार व्यक्तियों ने पुलिस को 20 किलोमीटर की दूरी तक दौड़ाया. अंत में पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों व्यक्तियों पर काबू पाया और उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले आई.
ये पढ़ें: जयपुरः स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, मोटरसाइकिल और नगदी बरामद
पुलिस ने शराब के नशे में धुत व्यक्तियों की कार का 20 किलोमीटर की दूरी तक पीछा किया और इस दौरान कार दौड़ा रहे व्यक्तियों ने अनेक बाइक सवार लोगों को भी टक्कर मारी. इस दौरान पुलिस ने एक कार का पीछा करते हुए देखे जाने पर स्थानीय लोगों ने शराब के नशे में धुत व्यक्तियों की कार को चारों तरफ से घेर कर रुकवाया. जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने दोनों शराबियों की जमकर धुनाई कर दी.
ये पढ़ें: जयपुर: शाहपुरा में 4 घंटे के लिए खुलेंगी दुकानें, सुबह 8 से दोपहर 12 का होगा समय
धुनाई करने के बाद भीड़ ने दोनों शराबियों को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस सतवीर धाकड़ और पेमान मेहरा को लेकर मेडिकल करवाने पहुंची. दोनों व्यक्तियों ने इतनी अधिक शराब पी रखी थी की वह किसी को भी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थे. पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.