जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में कैद है. सरकार और प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है कि अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकले. ऐसे में इस लॉकडाउन के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी भी बढ़ती जा रही हैं.
राजधानी के आमेर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 71 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 71 ग्राम स्मैक और 40 हजार 700 रुपये नगदी बरामद की है. साथ ही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के उपयोग में ली जा रही एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है.
पढ़ेंः जयपुर: शाहपुरा में 4 घंटे के लिए खुलेंगी दुकानें, सुबह 8 से दोपहर 12 का होगा समय
पुलिस ने मामले में अफसार को गिरफ्तार किया है. आरोपी गलता गेट थाना इलाके का रहने वाला है, जो कि हाल में नाई की थड़ी आमेर थाना इलाके में किराए के मकान में रह रहा था. आमेर थाना इलाके में सायपुरा पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान नाई की थड़ी की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार जा रहा था. पुलिस को देखकर भागने लगा तो पुलिस ने संदिग्ध मानकर पीछा करके युवक को पकड़ लिया और पूछताछ की गई तो वह हड़बड़ाहट में अलग-अलग जवाब देने लगा.
तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 71 ग्राम स्मैक और 40 हजार 700 रुपये नगदी बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में एक दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मेवाड़ से स्मैक लाना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि लॉकडाउन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए एडीसीपी सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर बृजेंद्र सिंह भाटी के निर्देशन में आमेर थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. पुलिस की स्पेशल टीम जगह-जगह पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर निगरानी रख रही है. नाकाबंदी पॉइंट्स पर भी पुलिस की सख्त निगरानी है.
नार्थ जिला डीएससी टीम और शास्त्री नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से तंबाकू बेचने वाले दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया हैं. व्यापारियों के कब्जे से भारी मात्रा में तंबाकू उत्पाद जब्त किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.