जयपुर. राजधानी जयपुर में कार लूटने की लगातार हो रही वारदातों का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. डीएसटी साउथ और मुहाना थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कार लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपियों मदन और सोनू से लूटी गई तीन लग्जरी कार और हथियार नुमा लोडेड गुलेल बरामद किया है. पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन से ज्यादा लूट चोरी नकबजनी जैसी वारदातों को अंजाम देना कबूला है. आरोपी गुलेल मारकर हाईवे पर और रात्रि में चलने वाले वाहन चालकों को अपना निशाना बनाते थे. गाड़ी का कांच टूटने के बाद बदमाश हथियार के दम पर उन्हें धमकाते और कार लूटकर फरार हो जाते थे.
पढ़ें. Behror crime news: मकान मालिक ने किराएदार के साथ की मारपीट, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत...तीन आरोपी गिरफ्तार
7 फरवरी को परिवादी रमेश और नितिन जैन ने मुहाना और सांगानेर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. बदमाशों ने रात में परिवादी को अपना निशाना बनाते हुए कार लूट की वारदात की थी. घटना के बाद पुलिस की टीम बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी. तकनीकी टीम और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदी हैं. दर्जनों आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिए धार्मिक स्थलों को अपनी शरण स्थली बनाते थे. फिलहाल पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी शराब दुकानों की शटर तोड़कर नकदी और खाने पीने का सामान भी चोरी करते थे. विरोध करने पर गिलोल से हमला करके फरार हो जाते थे. आरोपी पावर बाइक के उपयोग के लिए घनी आबादी में खड़ी कारों और बाइक का पेट्रोल चोरी करते थे.