ETV Bharat / city

जयपुर: प्लाईवुड गोदाम में हुई लाखों रुपए की चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने प्लाईवुड गोदाम में हुई लाखों रुपए की चोरी का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने मामले में 14 माह से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

jaipur news, accused arrested for theft, jaipur police
प्लाईवुड गोदाम में हुई चोरी के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 12:17 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने प्लाईवुड गोदाम में हुई लाखों रुपए की चोरी का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में 14 माह से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी चौमूं निवासी विजय मीणा और हरमाड़ा निवासी विक्की योगी उर्फ विक्रम योगी है.

डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक पिछले दिनों पीड़ित उमेश सोमानी ने मामला दर्ज करवाया था कि फर्म के प्लाईवुड गोदाम में छह-सात महीनों से चोरी हो रही है. इसके बाद पूरे गोदाम का स्टॉक चेक किया गया तो चेक करने पर गोदाम में काफी मात्रा में माल कम मिला, जिसकी कीमत 16 से 17 लाख रुपए बताई गई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह और एसीपी चोमू राजेंद्र सिंह के निर्देशन में विश्वकर्मा थाना अधिकारी मांगीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया.

पुलिस की स्पेशल टीम आरोपियों की तलाश करने और वारदात का खुलासा करने के लिए जुटी है. पुलिस की टीम ने लगातार प्रयास करते हुए कड़ी मेहनत के साथ सूचनाएं एकत्रित कर आरोपियों की तलाश की. इसके बाद पुलिस ने वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी विजय मीणा उर्फ विक्रम मीणा और विक्की योगी उर्फ विक्रम योगी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है.

यह भी पढ़ें- जयपुर ACB की कार्रवाई, MNIT के असिस्टेंट रजिस्ट्रार और JEN 49 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

दोनों आरोपी गोदाम में काम करते थे. रविवार को जब मालिक नहीं आता था, तभी दोनों आरोपी मिलकर गोदाम से माल चोरी कर टैंपू में अपने-अपने घर पर ले जाकर रखते थे और उसके बाद उस माल को बेच देते थे. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल विश्वकर्मा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने प्लाईवुड गोदाम में हुई लाखों रुपए की चोरी का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में 14 माह से फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी चौमूं निवासी विजय मीणा और हरमाड़ा निवासी विक्की योगी उर्फ विक्रम योगी है.

डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक पिछले दिनों पीड़ित उमेश सोमानी ने मामला दर्ज करवाया था कि फर्म के प्लाईवुड गोदाम में छह-सात महीनों से चोरी हो रही है. इसके बाद पूरे गोदाम का स्टॉक चेक किया गया तो चेक करने पर गोदाम में काफी मात्रा में माल कम मिला, जिसकी कीमत 16 से 17 लाख रुपए बताई गई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीसीपी वेस्ट बजरंग सिंह और एसीपी चोमू राजेंद्र सिंह के निर्देशन में विश्वकर्मा थाना अधिकारी मांगीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया.

पुलिस की स्पेशल टीम आरोपियों की तलाश करने और वारदात का खुलासा करने के लिए जुटी है. पुलिस की टीम ने लगातार प्रयास करते हुए कड़ी मेहनत के साथ सूचनाएं एकत्रित कर आरोपियों की तलाश की. इसके बाद पुलिस ने वारदात का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी विजय मीणा उर्फ विक्रम मीणा और विक्की योगी उर्फ विक्रम योगी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है.

यह भी पढ़ें- जयपुर ACB की कार्रवाई, MNIT के असिस्टेंट रजिस्ट्रार और JEN 49 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

दोनों आरोपी गोदाम में काम करते थे. रविवार को जब मालिक नहीं आता था, तभी दोनों आरोपी मिलकर गोदाम से माल चोरी कर टैंपू में अपने-अपने घर पर ले जाकर रखते थे और उसके बाद उस माल को बेच देते थे. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल विश्वकर्मा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.