जयपुर. विधायकों की कथित खरीद फरोख्त मामले में वॉईस सैंपल की रार ट्वीटर पर पहुंची तो नया मोड़ आता (Joshi Vs Shekhawat On Twitter) दिखा. तकरार एसीबी के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आवाज के नमूने के अदालत के नोटिस की तामील कराने को लेकर बढ़ी. ट्वीटर पर ही सब हुआ. सीएम ने एक ट्वीट किया था इस पर ही शेखावत ने पलटवार किया. लिखा- सरकार ने न्यायालय में वॉइस सैंपल लेने के लिए जो अर्जी लगाई थी. उसे साल 2021 में ही न्यायालय ने खारिज कर दिया था. ऐसे में मुख्यमंत्री बता दें कि पुलिस ने मुझे कब और कितने नोटिस वॉइस सैंपल के लिए दिए.
ERCP पर पोल खोल: शनिवार देर रात ट्विटर पर चल रहे वॉर में ईस्टर्न कैनल प्रोजेक्ट (ERCP Project) का भी जिक्र हुआ तो प्रदेश के जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी बीच में कूद गए. दरअसल, मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर ईआरसीपी को लेकर शेखावत पर निशाना साधा तो जवाब में शेखावत ने कहा- गहलोत जी अब तो मैंने गिनती करना छोड़ दिया कि कितनी बार आपके झूठ के सामने सच रख चुका हूं. आप ईआरसीपी के बारे में जनता को तकनीकी पक्ष नहीं बताते क्योंकि आप की पोल खुल जाएगी.
जोशी ने दिया जवाब: ट्विटर पर चल रहे इस जंग में देर रात प्रदेश के जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी भी शामिल हो गए. उन्होंने गजेंद्र सिंह शेखावत को टैग कर लिखा कि ईआरसीपी की डीपीआर आपके मंत्रालय के सलाहकार श्रीराम वेदिरे ने ही बनाई है. जोशी ने लिखा कि आपके मंत्रालय के सलाहकार से आप तकनीकी पक्ष पर बात क्यों नहीं कर लेते. आप क्यों चाहते हैं कि आप के मुताबिक योजना बनाकर 13 जिलों के किसानों की 2 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई से वंचित किया जाए.
-
मंत्री जी @gssjodhpur ERCP की DPR आपके मंत्रालय के सलाहकार श्री श्रीराम वेदिरे ने ही बनाई है। आपके मंत्रालय के सलाहकार से आप तकनीकी पक्ष पर बात क्यों नहीं कर लेते? आप क्यों चाहते हैं किआपके मुताबिक योजना बनाकर 13 जिलों के किसानों की 2लाख हैक्टेयरभूमि को सिंचाई से वंचित किया जाए? https://t.co/QG5fg4AReL
— Dr. Mahesh Joshi (@DrMaheshJoshimp) June 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मंत्री जी @gssjodhpur ERCP की DPR आपके मंत्रालय के सलाहकार श्री श्रीराम वेदिरे ने ही बनाई है। आपके मंत्रालय के सलाहकार से आप तकनीकी पक्ष पर बात क्यों नहीं कर लेते? आप क्यों चाहते हैं किआपके मुताबिक योजना बनाकर 13 जिलों के किसानों की 2लाख हैक्टेयरभूमि को सिंचाई से वंचित किया जाए? https://t.co/QG5fg4AReL
— Dr. Mahesh Joshi (@DrMaheshJoshimp) June 25, 2022मंत्री जी @gssjodhpur ERCP की DPR आपके मंत्रालय के सलाहकार श्री श्रीराम वेदिरे ने ही बनाई है। आपके मंत्रालय के सलाहकार से आप तकनीकी पक्ष पर बात क्यों नहीं कर लेते? आप क्यों चाहते हैं किआपके मुताबिक योजना बनाकर 13 जिलों के किसानों की 2लाख हैक्टेयरभूमि को सिंचाई से वंचित किया जाए? https://t.co/QG5fg4AReL
— Dr. Mahesh Joshi (@DrMaheshJoshimp) June 25, 2022
जोशी ने यह भी लिखा कि आपको जानकारी होना चाहिए कि ईआरसीपी की डीपीआर राजस्थान मध्य प्रदेश अंतर राज्य नियंत्रण मंडल की तेरहवीं बैठक जो 25 अगस्त 2005 को हुई थी में लिए गए निर्णय के अनुसार ही बनाई गई है इसलिए इस परियोजना के लिए मध्यप्रदेश की अनापत्ति अपेक्षित नहीं है.