ETV Bharat / city

Joshi Vs Shekhawat On Twitter: ERCP और फोन टैपिंग मामले को लेकर ट्विटर पर भिड़े महेश जोशी और शेखावत - विधायकों की कथित खरीद फरोख्त मामले

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर प्रदेश के दो दिग्गज काफी देर तक भिड़े (Twitter War Over Phone Tapping Issue). एक तरफ केन्द्रीय मंंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत थे तो दूसरी तरफ प्रदेश के जलदाय मंत्री महेश जोशी. बात सीएम अशोक गहलोत के एक ट्वीट से निकली तो दूर तलक गई!

Joshi Vs Shekhawat On Twitter:
ट्विटर पर भिड़े महेश जोशी और शेखावत
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 9:19 AM IST

जयपुर. विधायकों की कथित खरीद फरोख्त मामले में वॉईस सैंपल की रार ट्वीटर पर पहुंची तो नया मोड़ आता (Joshi Vs Shekhawat On Twitter) दिखा. तकरार एसीबी के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आवाज के नमूने के अदालत के नोटिस की तामील कराने को लेकर बढ़ी. ट्वीटर पर ही सब हुआ. सीएम ने एक ट्वीट किया था इस पर ही शेखावत ने पलटवार किया. लिखा- सरकार ने न्यायालय में वॉइस सैंपल लेने के लिए जो अर्जी लगाई थी. उसे साल 2021 में ही न्यायालय ने खारिज कर दिया था. ऐसे में मुख्यमंत्री बता दें कि पुलिस ने मुझे कब और कितने नोटिस वॉइस सैंपल के लिए दिए.

ERCP पर पोल खोल: शनिवार देर रात ट्विटर पर चल रहे वॉर में ईस्टर्न कैनल प्रोजेक्ट (ERCP Project) का भी जिक्र हुआ तो प्रदेश के जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी बीच में कूद गए. दरअसल, मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर ईआरसीपी को लेकर शेखावत पर निशाना साधा तो जवाब में शेखावत ने कहा- गहलोत जी अब तो मैंने गिनती करना छोड़ दिया कि कितनी बार आपके झूठ के सामने सच रख चुका हूं. आप ईआरसीपी के बारे में जनता को तकनीकी पक्ष नहीं बताते क्योंकि आप की पोल खुल जाएगी.

Joshi Vs Shekhawat On Twitter
केन्द्रीय मंत्री का ट्वीट

पढ़ें-भाजपा पहले मध्यप्रदेश, फिर राजस्थान और अब महाराष्ट्र में सरकार बनाने में लगी, ये शुभ संकेत नहीं: सीएम गहलोत

जोशी ने दिया जवाब: ट्विटर पर चल रहे इस जंग में देर रात प्रदेश के जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी भी शामिल हो गए. उन्होंने गजेंद्र सिंह शेखावत को टैग कर लिखा कि ईआरसीपी की डीपीआर आपके मंत्रालय के सलाहकार श्रीराम वेदिरे ने ही बनाई है. जोशी ने लिखा कि आपके मंत्रालय के सलाहकार से आप तकनीकी पक्ष पर बात क्यों नहीं कर लेते. आप क्यों चाहते हैं कि आप के मुताबिक योजना बनाकर 13 जिलों के किसानों की 2 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई से वंचित किया जाए.

  • मंत्री जी @gssjodhpur ERCP की DPR आपके मंत्रालय के सलाहकार श्री श्रीराम वेदिरे ने ही बनाई है। आपके मंत्रालय के सलाहकार से आप तकनीकी पक्ष पर बात क्यों नहीं कर लेते? आप क्यों चाहते हैं किआपके मुताबिक योजना बनाकर 13 जिलों के किसानों की 2लाख हैक्टेयरभूमि को सिंचाई से वंचित किया जाए? https://t.co/QG5fg4AReL

    — Dr. Mahesh Joshi (@DrMaheshJoshimp) June 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जोशी ने यह भी लिखा कि आपको जानकारी होना चाहिए कि ईआरसीपी की डीपीआर राजस्थान मध्य प्रदेश अंतर राज्य नियंत्रण मंडल की तेरहवीं बैठक जो 25 अगस्त 2005 को हुई थी में लिए गए निर्णय के अनुसार ही बनाई गई है इसलिए इस परियोजना के लिए मध्यप्रदेश की अनापत्ति अपेक्षित नहीं है.

जयपुर. विधायकों की कथित खरीद फरोख्त मामले में वॉईस सैंपल की रार ट्वीटर पर पहुंची तो नया मोड़ आता (Joshi Vs Shekhawat On Twitter) दिखा. तकरार एसीबी के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आवाज के नमूने के अदालत के नोटिस की तामील कराने को लेकर बढ़ी. ट्वीटर पर ही सब हुआ. सीएम ने एक ट्वीट किया था इस पर ही शेखावत ने पलटवार किया. लिखा- सरकार ने न्यायालय में वॉइस सैंपल लेने के लिए जो अर्जी लगाई थी. उसे साल 2021 में ही न्यायालय ने खारिज कर दिया था. ऐसे में मुख्यमंत्री बता दें कि पुलिस ने मुझे कब और कितने नोटिस वॉइस सैंपल के लिए दिए.

ERCP पर पोल खोल: शनिवार देर रात ट्विटर पर चल रहे वॉर में ईस्टर्न कैनल प्रोजेक्ट (ERCP Project) का भी जिक्र हुआ तो प्रदेश के जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी बीच में कूद गए. दरअसल, मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर ईआरसीपी को लेकर शेखावत पर निशाना साधा तो जवाब में शेखावत ने कहा- गहलोत जी अब तो मैंने गिनती करना छोड़ दिया कि कितनी बार आपके झूठ के सामने सच रख चुका हूं. आप ईआरसीपी के बारे में जनता को तकनीकी पक्ष नहीं बताते क्योंकि आप की पोल खुल जाएगी.

Joshi Vs Shekhawat On Twitter
केन्द्रीय मंत्री का ट्वीट

पढ़ें-भाजपा पहले मध्यप्रदेश, फिर राजस्थान और अब महाराष्ट्र में सरकार बनाने में लगी, ये शुभ संकेत नहीं: सीएम गहलोत

जोशी ने दिया जवाब: ट्विटर पर चल रहे इस जंग में देर रात प्रदेश के जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी भी शामिल हो गए. उन्होंने गजेंद्र सिंह शेखावत को टैग कर लिखा कि ईआरसीपी की डीपीआर आपके मंत्रालय के सलाहकार श्रीराम वेदिरे ने ही बनाई है. जोशी ने लिखा कि आपके मंत्रालय के सलाहकार से आप तकनीकी पक्ष पर बात क्यों नहीं कर लेते. आप क्यों चाहते हैं कि आप के मुताबिक योजना बनाकर 13 जिलों के किसानों की 2 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई से वंचित किया जाए.

  • मंत्री जी @gssjodhpur ERCP की DPR आपके मंत्रालय के सलाहकार श्री श्रीराम वेदिरे ने ही बनाई है। आपके मंत्रालय के सलाहकार से आप तकनीकी पक्ष पर बात क्यों नहीं कर लेते? आप क्यों चाहते हैं किआपके मुताबिक योजना बनाकर 13 जिलों के किसानों की 2लाख हैक्टेयरभूमि को सिंचाई से वंचित किया जाए? https://t.co/QG5fg4AReL

    — Dr. Mahesh Joshi (@DrMaheshJoshimp) June 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जोशी ने यह भी लिखा कि आपको जानकारी होना चाहिए कि ईआरसीपी की डीपीआर राजस्थान मध्य प्रदेश अंतर राज्य नियंत्रण मंडल की तेरहवीं बैठक जो 25 अगस्त 2005 को हुई थी में लिए गए निर्णय के अनुसार ही बनाई गई है इसलिए इस परियोजना के लिए मध्यप्रदेश की अनापत्ति अपेक्षित नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.