जयपुर. प्रदेश कांग्रेस और सरकार में चल रहे अंतर कल के बीच प्रतापसिंह खाचरियावास ने सचिन पायलट खेमे के विधायक रमेश मीणा और मुरारी लाल मीणा के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. खाचरियावास ने कहा कि अगर कहीं किसी को कोई नाराजगी है तो उसे दूर करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन सहित पूरी ऑल इंडिया कांग्रेस सबके साथ है.
राजस्थान विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने यह भी कहा कि हम सब सारे विधायकों का सम्मान करते हैं और यह सब हमारे परिवार के सदस्य हैं और उनके भावनाओं का सम्मान करना और उन्हें कोई नाराजगी है तो उसे सुनकर समझ कर उसका भी सम्मान करना और उसे दूर करना हमारी जिम्मेदारी है. वहीं, पार्टी के भीतर चल रहे अंतर्विरोध से जुड़े सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि पूरी पार्टी के नेता अशोक गहलोत जो दांडी यात्रा में पैदल चल रहे थे, वह गांधीवादी सिद्धांतों को मानते हैं उनमें समाहित है.
यह भी पढ़ेंः CM गहलोत ने प्रतीकात्मक दांडी मार्च को दिखाई हरी झंडी, सुनिये क्या कहा
बता दें, इससे पहले विधायक रमेश मीणा और मुरारी लाल मीणा विधानसभा के भीतर कांग्रेस और प्रदेश सरकार में अनुसूचित जाति, जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग के विधायकों के साथ भेदभाव का आरोप लगा चुके हैं. रमेश मीणा तो यह तक कह चुके हैं कि इस मामले में उन्होंने राहुल गांधी से समय लिया है अगर राहुल गांधी से मुलाकात के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह इस्तीफा देने में भी देर नहीं करेंगे.