ETV Bharat / city

परिवहन मंत्री ने की बस ऑपरेटर यूनियन के साथ मीटिंग...इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा - ऑल इंडिया में परमिट को बढ़ाने की मांग

प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच जहां विधायक और मंत्रियों की बाड़ेबंदी हो रखी है वहीं, अब मंत्री बाड़ेबंदी से बाहर निकल अपने कामकाज कर रहे हैं. इस कड़ी में गुरुवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी बाड़ेबंदी से बाहर निकलकर सचिवालय पहुंचे और प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की.

ऑल इंडिया में परमिट को बढ़ाने की मांग, Demand to increase permit in All India
प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की सरकार से मांग
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 7:55 PM IST

जयपुर. शहर में गुरुवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बाड़ेबंदी से बाहर निकलकर सचिवालय पहुंचे. जहां उन्होंने प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग ली. मीटिंग के अंतर्गत प्राइवेट बस ऑपरेटर के अध्यक्ष अनिल जैन के द्वारा परिवहन मंत्री के सामने लॉकडाउन के दौरान आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया.

प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की सरकार से मांग

इस दौरान अनिल जैन ने परिवहन मंत्री को लोक परिवहन की बसों को राजस्थान रोडवेज की तर्ज पर ऑल इंडिया में परमिट को बढ़ाए जाने की मांग भी की. इसके साथ ही लोक परिवहन बसों की जो मॉडल कंडीशन होती है, उसको भी अब राजस्थान रोडवेज की बसों की मॉडल कंडीशन के रूप में बढ़ाने की मांग की गई है.

अनिल जैन ने परिवहन मंत्री से मांग की है कि वह जल्द से जल्द इस पर फैसला करें. क्योंकि लॉकडाउन के दौरान बसे ज्यादातर खड़ी रही हैं. इसके साथ ही अभी जनजीवन दोबारा से पटरी पर आने लगा है, लेकिन अभी भी जो यात्री हैं बसों में सफर करने से डर रहे हैं. ऐसे में सड़कों पर बस चलाना भी मुश्किल हो गया है और बसों का टैक्स जमा नहीं हो पा रहा है.

पढ़ेंः भरतपुर अस्पताल में शव को स्ट्रेचर तक नसीब नहीं, बाप की लाश कंधे पर रखकर तीसरी मंजिल से नीचे आया बेटा, Video Viral

हालांकि सरकार की ओर से प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को टैक्स में छूट दे दी गई है, लेकिन अब प्राइवेट बस ऑपरेटर्स सरकार से राजस्थान रोडवेज की तर्ज पर राजस्थान लोक परिवहन में भी मॉडल कंडीशन को 5 साल से बढ़ाकर 8 साल और ऑल इंडिया परमिट करने की मांग की गई है. हालांकि, परिवहन मंत्री के द्वारा यूनियन के पदाधिकारियों को इस संबंध में आश्वासन भी दिया गया है. साथ ही परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस मसले पर बात करके जल्दी ही इस पर कोई फैसला दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.