ETV Bharat / city

विभागीय जानकारी को आमजन तक पहुंचाने के लिए परिवहन आयुक्त रवि जैन ले रहे फेसबुक का सहारा, आज 1 घंटे तक रहे फेसबुक पर लाइव

मंगलवार को परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव रवि जैन ने सोशल मीडिया पर प्रदेश की जनता से सीधा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने विभागीय योजना और अभियानों की विस्तृत भी दी. साथ ही आमजन से यातायात नियमों की पालना करने और कराने की अपील भी की.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, No Reflector No Vehicle Campaign
परिवहन आयुक्त रवि जैन ने लोगों तक विभागीय जानकारी पहुंचाने के लिए किया फेसबुक लाइव
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 4:34 PM IST

जयपुर. परिवहन विभाग के इतिहास में पहली बार परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव रवि जैन ने सोशल मीडिया पर प्रदेश की जनता से सीधा संवाद किया. इस नई पहल को करते हुए रवि जैन ने बताया कि अब हर मंगलवार सुबह 11 बजे के बाद के फेसबुक पेज पर लाइक सेशन रखा गया है. इससे पहले भी जैन की ओर से पिछले मंगलवार को भी फेसबुक लाइव किया गया था. जिसमें आम जन की ओर से परिवहन विभाग से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का जवाब भी जैन की ओर से दिया गया है.

परिवहन आयुक्त रवि जैन ने लोगों तक विभागीय जानकारी पहुंचाने के लिए किया फेसबुक लाइव

इस दौरान विभागीय योजना और अभियानों की विस्तृत भी दी गई. इस सैशन में उन्होंने आमजन से यातायात नियमों की पालना करने और कराने की अपील भी की. लाइव के अंतर्गत फेसबुक पेज पर 250 से अधिक प्रश्न भी पूछे गए. परिवहन आयुक्त ने अधिकांश का जवाब देते हुए समस्याओं के निस्तारण की पहल भी की. रवि जैन ने कहा कि परिवहन संबंधित समस्याओं के लिए जनता प्रश्न पूछ सकती है. उन्होंने बताया कि अब हर मंगलवार को सुबह 11 से 12 बजे तक लाइव सेशन भी रखा गया है.

अब नो रिफ्लेक्टर नो व्हीकल अभियान

नो रिफ्लेक्टर नो व्हीकल अभियान को और गति देने के लिए भी परिवहन आयुक्त रवि जैन ने सोशल मीडिया पर आमजन से अपील की. इस में उड़न दस्तों सहित आरटीओ डीटीओ और निरीक्षक जागरूकता के साथ-साथ आवश्यक कार्रवाई भी करेंगे. साथ ही सीएसआर के तहत गांव-गांव गली-गली जाकर पोस्टर भी लगाए जाएंगे. ये अभियान पूरे साल चलाया जाएगा.

एमनेस्टी योजना में कराए बकाया कर जमा

परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि राज्य सरकार ने एमनेस्टी योजना में बकाया करो पर ब्याज और पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट प्रदान की है. चाहे वाहन का कितने भी समय से टैक्स बाकी हो ऐसे में ऑपरेटर 31 मार्च 2021 तक अपने बकाया कर जमा करा सकते हैं. वहीं जिनके वाहन पहले नष्ट हो चुके हैं लेकिन कर लग रहा है ऐसा ऑपरेटर वाहन के नष्ट होने का प्रमाण बता सकते हैं और उन्हें कर में राहत मिलेगी. साथ ही अब घर बैठे ही कर चुकता प्रमाण पत्र की सुविधा भी शुरू की जाएगी.

रवि जैन ने बताया कि लाइसेंस बनाने के लिए पूछे जाने वाले प्रश्नों में ऑर्गन डोनेट का प्रश्न पूछने वाला राजस्थान देश में पहला राज्य है. इसमें 30 फीसदी लोग इच्छा जता रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा के लिए वाहनों का फिट होना बेहद जरूरी है. इसलिए समय पर फिटनेस की जांच भी करानी चाहिए.

पढ़ें- विद्युत विनियामक आयोग प्रदेश में सौर ऊर्जा उद्योग को हतोत्साहित कर रहा है: अनिता भदेल

भारी वाहनों की फिटनेस पर चालक को ट्रेनिंग

परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि सबसे ज्यादा दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग को पर होती है. इन्हें रोकने के लिए वाहनों के फिटनेस के दौरान चालक को 2 दिन तक ट्रेनिंग भी दी जाएगी. उसका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा. उसके बाद ही वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

जयपुर. परिवहन विभाग के इतिहास में पहली बार परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव रवि जैन ने सोशल मीडिया पर प्रदेश की जनता से सीधा संवाद किया. इस नई पहल को करते हुए रवि जैन ने बताया कि अब हर मंगलवार सुबह 11 बजे के बाद के फेसबुक पेज पर लाइक सेशन रखा गया है. इससे पहले भी जैन की ओर से पिछले मंगलवार को भी फेसबुक लाइव किया गया था. जिसमें आम जन की ओर से परिवहन विभाग से संबंधित पूछे गए प्रश्नों का जवाब भी जैन की ओर से दिया गया है.

परिवहन आयुक्त रवि जैन ने लोगों तक विभागीय जानकारी पहुंचाने के लिए किया फेसबुक लाइव

इस दौरान विभागीय योजना और अभियानों की विस्तृत भी दी गई. इस सैशन में उन्होंने आमजन से यातायात नियमों की पालना करने और कराने की अपील भी की. लाइव के अंतर्गत फेसबुक पेज पर 250 से अधिक प्रश्न भी पूछे गए. परिवहन आयुक्त ने अधिकांश का जवाब देते हुए समस्याओं के निस्तारण की पहल भी की. रवि जैन ने कहा कि परिवहन संबंधित समस्याओं के लिए जनता प्रश्न पूछ सकती है. उन्होंने बताया कि अब हर मंगलवार को सुबह 11 से 12 बजे तक लाइव सेशन भी रखा गया है.

अब नो रिफ्लेक्टर नो व्हीकल अभियान

नो रिफ्लेक्टर नो व्हीकल अभियान को और गति देने के लिए भी परिवहन आयुक्त रवि जैन ने सोशल मीडिया पर आमजन से अपील की. इस में उड़न दस्तों सहित आरटीओ डीटीओ और निरीक्षक जागरूकता के साथ-साथ आवश्यक कार्रवाई भी करेंगे. साथ ही सीएसआर के तहत गांव-गांव गली-गली जाकर पोस्टर भी लगाए जाएंगे. ये अभियान पूरे साल चलाया जाएगा.

एमनेस्टी योजना में कराए बकाया कर जमा

परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि राज्य सरकार ने एमनेस्टी योजना में बकाया करो पर ब्याज और पेनल्टी में शत-प्रतिशत छूट प्रदान की है. चाहे वाहन का कितने भी समय से टैक्स बाकी हो ऐसे में ऑपरेटर 31 मार्च 2021 तक अपने बकाया कर जमा करा सकते हैं. वहीं जिनके वाहन पहले नष्ट हो चुके हैं लेकिन कर लग रहा है ऐसा ऑपरेटर वाहन के नष्ट होने का प्रमाण बता सकते हैं और उन्हें कर में राहत मिलेगी. साथ ही अब घर बैठे ही कर चुकता प्रमाण पत्र की सुविधा भी शुरू की जाएगी.

रवि जैन ने बताया कि लाइसेंस बनाने के लिए पूछे जाने वाले प्रश्नों में ऑर्गन डोनेट का प्रश्न पूछने वाला राजस्थान देश में पहला राज्य है. इसमें 30 फीसदी लोग इच्छा जता रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा के लिए वाहनों का फिट होना बेहद जरूरी है. इसलिए समय पर फिटनेस की जांच भी करानी चाहिए.

पढ़ें- विद्युत विनियामक आयोग प्रदेश में सौर ऊर्जा उद्योग को हतोत्साहित कर रहा है: अनिता भदेल

भारी वाहनों की फिटनेस पर चालक को ट्रेनिंग

परिवहन आयुक्त रवि जैन ने बताया कि सबसे ज्यादा दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग को पर होती है. इन्हें रोकने के लिए वाहनों के फिटनेस के दौरान चालक को 2 दिन तक ट्रेनिंग भी दी जाएगी. उसका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा. उसके बाद ही वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.