ETV Bharat / city

परिवहन आयुक्त रवि जैन का एक साल का कार्यकाल हुआ पूरा - परिवहन आयुक्त रवि जैन

परिवहन विभाग एक ऐसा विभाग है जो आम जनता से सीधा जुड़ा होता है. बता दें 1 वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिवहन विभाग की कमान आईएएस अधिकारी रवि जैन को सौंपी थी.  ऐसे में आज 11 फरवरी को रवि जैन का परिवहन आयुक्त के पद पर 1 साल पूरा हो गया है.

transport commissioner ravi jain,  ias ravi jain
परिवहन आयुक्त रवि जैन का एक साल का कार्यकाल हुआ पूरा
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 10:31 PM IST

जयपुर. परिवहन विभाग एक ऐसा विभाग है जो आम जनता से सीधा जुड़ा होता है. बता दें 1 वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिवहन विभाग की कमान आईएएस अधिकारी रवि जैन को सौंपी थी. ऐसे में आज 11 फरवरी को रवि जैन का परिवहन आयुक्त के पद पर 1 साल पूरा हो गया है. इस दौरान रवि जैन ने ईटीवी भारत से खास बाचतीत की.

परिवहन आयुक्त रवि जैन का एक साल का कार्यकाल हुआ पूरा

रवि जैन ने अपने कार्यकाल को लेकर कहा कि परिवहन विभाग जनता से जुड़ा हुआ विभाग है. परिवहन विभाग सीधे ट्रांसपोर्टर्स के साथ डील करता है और आम नागरिकों के साथ डील करते हैं. रवि जैन ने कहा कि परिवहन विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस परमिट रजिस्ट्रेशन सहित आमजन से जुड़ी हुई सुविधाएं भी दी जाती हैं. पिछले 1 साल के अंतर्गत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश में परिवहन विभाग में सुधार करने के प्रयास किए गए हैं.

पढे़ं: सोच-समझ और कल्पना शक्ति का विकास करने वाली शिक्षा प्रदान करें: राज्यपाल कलराज मिश्र

जैन ने कहा कि पिछले 1 वर्ष के कार्यकाल में उनके छह महीने कोविड-19 के दौर के बीच गुजरा है. कोविड 19 के दौर के बीच परिवहन विभाग ने एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई थी. जिसके अंतर्गत प्रवासी राजस्थानी को उनके घर तक पहुंचाने साथ ही जो ट्रांसपोर्टर्स से उनको राहत देने के मामले में भी परिवहन विभाग ने काफी हद तक बहुत अच्छे कार्य किए हैं. जैन ने बताया कि परिवहन विभाग का मुख्य उद्देश और उनके कार्यकाल का सबसे महत्वपूर्ण कार्य विभाग के कामकाज को ऑनलाइन करना रहा है.

रवि जैन ने बताया कि टीसीसी टैक्स फिटनेस संबंधी कार्य परिवहन विभाग ने अब ऑनलाइन कर दिया है. ऐसे में आम जनता को विभाग नहीं जाना पड़े और वह अपने सभी कार्य को ऑनलाइन ही करवा सकें. रवि जैन ने कहा कि राजस्व को लेकर भी उनके सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हुई थी. जिसमें उनके द्वारा ट्रांसपोर्टर्स को राहत दी गई थी. इस वित्तीय वर्ष में परिवहन विभाग को 6000 करोड़ का राजस्व हासिल करना है. जिसको लेकर लगाता परिवहन विभाग कार्य कर रहा है. वहीं परिवहन विभाग में बीते 1 वर्ष में हुई भ्रष्टाचार पर कार्रवाई को लेकर भी आयुक्त रवि जैन ने कहा कि सभी तरह के कामों को अब ऑनलाइन किया जाएगा.

जयपुर. परिवहन विभाग एक ऐसा विभाग है जो आम जनता से सीधा जुड़ा होता है. बता दें 1 वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिवहन विभाग की कमान आईएएस अधिकारी रवि जैन को सौंपी थी. ऐसे में आज 11 फरवरी को रवि जैन का परिवहन आयुक्त के पद पर 1 साल पूरा हो गया है. इस दौरान रवि जैन ने ईटीवी भारत से खास बाचतीत की.

परिवहन आयुक्त रवि जैन का एक साल का कार्यकाल हुआ पूरा

रवि जैन ने अपने कार्यकाल को लेकर कहा कि परिवहन विभाग जनता से जुड़ा हुआ विभाग है. परिवहन विभाग सीधे ट्रांसपोर्टर्स के साथ डील करता है और आम नागरिकों के साथ डील करते हैं. रवि जैन ने कहा कि परिवहन विभाग में ड्राइविंग लाइसेंस परमिट रजिस्ट्रेशन सहित आमजन से जुड़ी हुई सुविधाएं भी दी जाती हैं. पिछले 1 साल के अंतर्गत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश में परिवहन विभाग में सुधार करने के प्रयास किए गए हैं.

पढे़ं: सोच-समझ और कल्पना शक्ति का विकास करने वाली शिक्षा प्रदान करें: राज्यपाल कलराज मिश्र

जैन ने कहा कि पिछले 1 वर्ष के कार्यकाल में उनके छह महीने कोविड-19 के दौर के बीच गुजरा है. कोविड 19 के दौर के बीच परिवहन विभाग ने एक महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई थी. जिसके अंतर्गत प्रवासी राजस्थानी को उनके घर तक पहुंचाने साथ ही जो ट्रांसपोर्टर्स से उनको राहत देने के मामले में भी परिवहन विभाग ने काफी हद तक बहुत अच्छे कार्य किए हैं. जैन ने बताया कि परिवहन विभाग का मुख्य उद्देश और उनके कार्यकाल का सबसे महत्वपूर्ण कार्य विभाग के कामकाज को ऑनलाइन करना रहा है.

रवि जैन ने बताया कि टीसीसी टैक्स फिटनेस संबंधी कार्य परिवहन विभाग ने अब ऑनलाइन कर दिया है. ऐसे में आम जनता को विभाग नहीं जाना पड़े और वह अपने सभी कार्य को ऑनलाइन ही करवा सकें. रवि जैन ने कहा कि राजस्व को लेकर भी उनके सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हुई थी. जिसमें उनके द्वारा ट्रांसपोर्टर्स को राहत दी गई थी. इस वित्तीय वर्ष में परिवहन विभाग को 6000 करोड़ का राजस्व हासिल करना है. जिसको लेकर लगाता परिवहन विभाग कार्य कर रहा है. वहीं परिवहन विभाग में बीते 1 वर्ष में हुई भ्रष्टाचार पर कार्रवाई को लेकर भी आयुक्त रवि जैन ने कहा कि सभी तरह के कामों को अब ऑनलाइन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.