जयपुर. रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए ब्लॉक किया जा रहा है. जिसके चलते कई रेल सेवाओं पर इसका असर देखने को मिलेगा. ऐसे में 4 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द भी कर दिया गया है. जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले मुसाफिरों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
रेलवे प्रशासन द्वारा जयपुर रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के लिए ब्लॉक किया जा रहा है. जिसके चलते अगले कुछ दिनों तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने एक विज्ञप्ति जारी की है.
पढ़ें: सुषमा स्वराज ने दिया था 'मोदी है तो मुमकिन है' का नारा, इस नारे की भी हुई थी चर्चा
उनके मुताबिक जयपुर यार्ड पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग 14 अगस्त तक, नॉन इंटरलॉकिंग 25 अगस्त और पोस्ट नॉन इंटरलॉकिंग 3 सितंबर तक किया जाएगा. जिसके चलते कई रेल सेवाओं पर इसका असर देखने को मिलेगा. ऐसे में 4 ट्रेनों को आंशिक रुप से रदद् भी कर दिया गया है.
- गाड़ी संख्या 79601/ 79602, अजमेर-जयपुर-अजमेर दिनांक 12 अगस्त से 17 अगस्त और 19 अगस्त से 24 अगस्त तक रविवार को छोड़कर कनकपुरा-जयपुर-कनकपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 59713/ 59714, जयपुर-फुलेरा-जयपुर सवारी गाड़ी को दिनांक 12 अगस्त से 25 अगस्त तक रद्द रहेगी. जिसके चलते यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 22987/22988 अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस रेल सेवा का ठहराव किशनगढ़, नरेना, और फुलेरा-जयपुर के स्टेशनों के मध्य दिया जा रहा है. जो कि दिनांक 15 अगस्त, 17 अगस्त और 25 अगस्त को छोड़कर दिया जा रहा.