जयपुर. राजधानी में सर्दी के दस्तक देते ही मौसम में ठंडक भी घुलने लगी है. ऐसे में सड़क पर फुटपाथ के पास गुजर बसर करने वालों के लिए सर्द रात काटना मुश्किल हो गई है. लेकिन वक सामाजिक संस्था ने पहल करते हुए इन जरूरतमंदों को गर्म कपड़े बांटे गए. साथ ही गरीब निशक्तजन महिलाओं को ट्राइसाइकिल भी वितरित की गई.
शहर की होप फ़ॉर किड्स एंड वेलफेयर संस्था की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व मेयर कांग्रेस नेता ज्योति खंडेलवाल ने जरूरतमंद महिलाओं और बच्चो को गर्म कंबल, शूट और कपड़े वितरित किए. जिसमें 150 जरूरतमंदों को ये मदद की गई. साथ ही निशक्तजन महिलाओं को ट्राइसाइकिल भी बांटी गई.
जिसको पाकर महिलाएं काफी खुश दिखी. इस मौके पर कांग्रेस नेता ज्योति खंडेलवाल, बीएस रावत, सूर्यकांत सिंह ने इस ऐतिहासिक पहल की तारीफ की.इस मौके पर निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का भी आयोजन हुआ. जिसमें गरीब तबके के लोगों की जांच कर उन्हें उच्चित उवचार मुहैया करवाया गया. बता दे कि संस्था गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का भी अभियान चला रही है.
यह भी पढ़ें- सेटेलाइट अस्पताल में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, एक बेड पर 4 मरीज लेटने पर मजबूर
जिसके चलते संस्था द्वारा जल्द ही प्राईमरी तक एक स्कूल भी खोला जाएगा. इस मौके पर ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि जरूरतमंदो की ऐसे मदद करने से एक पारिवारिक सम्बंध बनता है. और ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हर जरूरतमंद लोगों को एक उम्मीद की किरण जगती है. जिसके बाद उनकी मदद करके उनके जीवन का अंधकार दूर किया जा सकता है.