जयपुर. यातायात पुलिस के पुलिसकर्मियों ने एक फिर अपनी कर्त्तव्य निष्ठा का परिचय दिया. जिसके तहत पहले एक ट्रैफिक पुलिकर्मी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक शख्स को उसका रुपयों से भरा पर्स लौटाया. तो वहीं दूसरी घटना में ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल ने एक मोबाइल चोर को पकड़ उसे पुलिस के हवाले किया. इन दोनों घटनाओ के बाद ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश ने दोनों जवानों का हौसला अफजाई किया.
बता दें कि शहर के धोबी घाट चौराहे पर दुर्घटना की इत्तला पर एएसआई शीशराम और कॉन्स्टेबल लोकेश कुमार मौके पर पहुंचे. तभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सड़क पर रुपयों से भरा पर्स मिला. पर्स में आधार कार्ड और अन्य कागजात के साथ ही 10 हजार रुपये नकदी थी. ऐसे में एएसआई शीशराम ने तैनात हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह और कॉन्स्टेबल धर्मपाल को मालिक की पतारसी कर पर्स लौटाया. जिसके बाद पर्स मालिक नीतीश यादव ने यातायात पुलिस का आभार जताया.
पढ़ेंः जयपुर : पुलिसकर्मियों को दिलाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ, 'मेरी खाकी, मेरी शान' भी वीडियो हुआ लॉन्च
तो वहीं दूसरी घटना की बात करें तो अब ट्रैफिक पुलिस यातायात सुचारू करवाने के साथ-साथ चोरों को भी पकड़ने लग गई है. ऐसा हम इस लिए कह रहे है क्योंकि ट्रेफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल जगदीश प्रसाद ने ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक को संभालने के साथ ही एक शातिर मोबाइल चोर को भी दबोच लिया. जिसके कब्जे से हेड कॉन्स्टेबल ने 2 मोबाइल भी बरामद किए. हालांकि बाद में ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल ने लाल कोठी पुलिस को उसे सुपुर्द कर दिया.
वहीं इन दोनों घटनाओ के बाद ट्रैफक डीसीपी राहुल प्रकाश ने दोनों जवानों की तारीफ की है. तो वहीं चोर को पकड़ने वाले हेड कॉन्स्टेबल की मौके पर जाकर पीठ थपथपाई. साथ ही हेड कॉन्स्टेबल जगदीश प्रसाद को उनकी सतर्कता पर रिवॉर्ड भी दिया जाएगा.