जयपुर. राजधानी के एयरपोर्ट थाना इलाके में आज एक कार चालक ने वीआईपी मूवमेंट के दौरान रूट लाइनिंग को तोड़ते हुए सीएम के काफिले में अपनी कार को घुसाने का प्रयास किया. इस दौरान कार चालक को रोकने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस का सिपाही कार के सामने आ गया. इसके बावजूद चालक ने कार नहीं रोकी. जिसके चलते अपनी जान बचाने के लिए सिपाही ने छलांग लगाई और कार के बोनट से जाकर चिपक गया.
सिपाही के कार के बोनट पर पर चढ़ जाने के बावजूद भी आरोपी चालक ने कार नहीं रोकी और 700 मीटर तक कार को भगाकर ले (Traffic policeman hit by car in Jaipur) गया. इस दौरान जवाहर सर्किल थानाधिकारी ने जीप से आरोपी चालक की कार का पीछा किया और उसे रुकवा कर गिरफ्तार किया. एयरपोर्ट थानाधिकारी हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री का काफिला एयरपोर्ट से वापस लौट रहा था. जब काफिला मालवीय नगर पुलिया से गुजर रहा था, उस दौरान पुलिया के बगल में जयपुर रोड वाले तिराहे पर ट्रैफिक रुकवाया गया था.
पढ़ें: जयपुर: ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास, जान बचाकर भागा जवान
उसी दौरान एक कार चालक ने वीआईपी रूट की तरफ अपनी कार को चलाना शुरू कर दिया, जिसे मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवान महेश चंद ने रोकने का प्रयास किया. इसके बावजूद भी आरोपी चालक ने कार को नहीं रोका और जवान की जान को जोखिम में डालते हुए कार को जयपुरिया हॉस्पिटल वाली रोड पर दौड़ाना शुरू कर दिया. इस दौरान जवान कार के बोनट पर लटका रहा और चालक 700 मीटर दूर तक कार्य को भगाते हुए ले गया.
पढ़ें: सीट बेल्ट नहीं लगाने पर टोका तो जोधपुर जेएनवीयू का छात्र नेता ट्रैफिक पुलिस से भिड़ा, दी धमकी
मौके पर मौजूद जवाहर सर्किल थाना अधिकारी राधारमण गुप्ता ने जीप से आरोपी का पीछा कर बड़ी मुश्किल से उसे रुकवाया. कार के बोनट से चिपके जवान के हाथ-पैर में चोट आई और उसकी वर्दी फट गई. प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कार चालक मालवीय नगर निवासी अमित राजपुरोहित को गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी कार को सीज कर लिया गया है. घटनाक्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस के एएसआई बाबूलाल ने मुकदमा दर्ज करवाया है.