जयपुर. ट्रैफिक पुलिस के कंधों पर यातायात नियमों की पालन कराने की जिम्मेदारी होती है. लेकिन राजधानी जयपुर में ट्रैफिक पुलिस का एक अलग ही रूप सामने आया है. जहां पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहन चालकों से अवैध वसूली करते हुए नजर आए.
ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहन चालकों को डराकर उनसे रुपए ऐंठने का भी काम करने लगे हैं और उनकी यह हरकत पूरे पुलिस महकमे पर कीचड़ उछाल रही है. जहां यातायात नियमों की पालन करवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस अभियान चलाकर लोगों के चालान काट रही है. वहीं राजधानी जयपुर के दिल्ली हाईवे पर मानबाग तिराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली करने का वीडियो ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुआ है.
पढ़ें. झुंझुनू : उदयपुरवाटी के कोट बांध में नहाने उतरे 2 युवकों की डूबने से मौत
राजधानी जयपुर के दिल्ली हाईवे पर मानबाग तिराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहन चालकों को रोककर उनके दस्तावेजों में कमियां होने या यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर उन्हें कार्रवाई का डर दिखाकर रुपए एंठने लगते हैं. आप फुटेज में साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से पुलिसकर्मी अवैध वसूली का खेल कर रहे हैं और यह पूरा अवैध वसूली का खेल बड़े ही शातिराना तरीके से किया जा रहा है.
वीडियों में दिख रहा है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहन चालक को एक दुकान में लेकर जाता है जहां पर उससे पैसों की डिमांड करता है. इसके बाद दुकान के अंदर ही रुपयों का लेनदेन होता है.ताकि किसी को भनक भी ना लगे.लेकिन इसके बावजूद भी यह अवैध वसूली का खेल उजागर हो गया. फुटेज में भी साफ तौर पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी रुपए लेते नजर आ रहा है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी की वर्दी पर नेम प्लेट भी लगी है लेकिन इस ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने अपनी प्लेट को भी इस तरह से उल्टा करके लगाया है ताकि किसी को नाम भी नजर नहीं आ सके.
लोगों के मुताबिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी का नाम राधेश्याम बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि तिराहे पर दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी ड्यूटी करते हैं. जिनमें से एक तो यातायात व्यवस्था को संभालता है वही दूसरा ट्रैफिक पुलिसकर्मी लोगों से वसूली का काम कर रहा है.
अवैध वसूली से पीड़ित कई लोग भी सामने आए हैं. जिन्होंने ईटीवी भारत को मामले की जानकारी दी. पीड़ित वाहन चालकों ने बताया कि तिराहे पर दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात है जिनमें से एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी लोगों को डरा धमका कर उनसे रुपए वसूलता है. आसपास के लोग भी इस ट्रैफिक पुलिसकर्मी की हरकतों से परेशान हैं. लेकिन मजबूरन पुलिसकर्मी के खिलाफ आवाज नहीं उठा पा रहे क्योंकि रोजाना इसी रास्ते से उनका आना जाना है और पुलिसकर्मी कभी भी बदला ले सकता है.
अब देखना होगा कि अवैध वसूली का खेल उजागर होने के बाद ट्रैफिक डीसीपी मामले पर कोई एक्शन लेते हैं या अवैध वसूली का खेल इसी तरह जारी रहेगा.