जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी जयपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है. पुलिस ने एक और जहां मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूलना शुरू किया है. तो वहीं दूसरी ओर जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर संस्थाओं के सहयोग से मास्क वितरण भी किया जा रहा है.
इसी कड़ी में जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने निजी अस्पताल के सहयोग से अजमेरी गेट पर यादगार के बाहर लोगों को निशुल्क मास्क वितरित किए. पुलिस ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने का संदेश देकर मास्क बाटे. ट्रैफिक पुलिस ने निजी अस्पताल के सहयोग से राहगीरों को मास्क बांटे और कोरोना बचाव के लिए मास्क लगाने की अपील की. इस दौरान काफी संख्या में खराब मास्क लगाकर घूम रहे लोगों को भी मास्क बांटे गए.
वहीं, जरूरतमंदों को भी मांस वितरित किए गए. पुलिस ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं तब तक मास्क ही वैक्सीन है. ऐसे में सभी लोग मास्क लगाकर ही रहे. बिना मास्क घर से बाहर नहीं निकले. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखें और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले.
पढ़ें- जयपुर में प्रदूषण रहित वाहन चलाना हुआ मुश्किल, विभाग चला रहा है जांच अभियान
एडीसीपी जयपुर ट्रैफिक सतवीर सिंह ने बताया कि जयपुर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना आवश्यक हो गया है. निजी अस्पताल की तरफ से 7 दिन का अभियान चलाकर लोगों को मास्क वितरित किए जा रहे हैं. आज से अभियान शुरू कर लोगों को मास्क बांटे गए हैं. अभियान के तहत अच्छी क्वालिटी के मास्क वितरित किए जाएंगे. लोगों को सही तरीके से मास्क लगाना भी समझाया जाएगा और कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जाएगा.