ETV Bharat / city

भाई दूज पर बड़ी संख्या में घरों से निकले लोग, जयपुर के बाहरी इलाकों में बनी जाम की स्थिति - जयपुर न्यूज

भाई दूज (Bhai Dooj) के कारण जयपुर के कई इलाकों में जाम की स्थिति (traffic jam in Jaipur) बन गई. ऐसे में त्योहार पर निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को यातायात सुचारू करवाने में काफी मश्क्कत करनी पड़ी.

Bhai Dooj, traffic jam in Jaipur
जयपुर में जाम
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 4:30 PM IST

जयपुर. दिवाली के त्योहार पर शहर में यातायात और अन्य तमाम गतिविधियों का पुलिस ने सुचारु संचालन किया. अब शनिवार को भाई दूज के दिन ट्रैफिक पुलिस रिलैक्स मूड में दिखी. ऐसे में एक बार फिर से राजधानी जयपुर के बाहरी इलाकों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.

भाई दूज के त्योहार के चलते बड़ी संख्या में लोगों का मूवमेंट हुआ. जिसके चलते सड़कों पर यातायात दबाव बढ़ा और ऐसे में ट्रैफिक प्वाइंट पर यातायात पुलिसकर्मियों के नजर नहीं आने के कारण शहर के अनेक इलाकों में जाम की स्थिति देखी गई. खासकर की विश्वकर्मा थाना इलाके में रोड नंबर 14, दिल्ली रोड, अजमेर रोड और बाहर से शहर के अंदर प्रवेश करने वाले रास्तों पर जाम की स्थिति बनी रही.

यह भी पढ़ें. भाई दूज : महाराजा सूरजमल ने मुस्लिम शासक से ब्राह्मण कन्या की इज्जत बचाकर निभाया था भाई का धर्म

जाम के चलते बच्चों और महिलाओं को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि, जाम की सूचना पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी प्वाइंट पर पहुंचे और जाम खुलवा कर यातायात सुचारू कराने के लिए पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बावजूद भी कई इलाकों में कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही और जाम में कई किलोमीटर तक गाड़ियां फंसी रही. ऐसे में पुलिस के आला अधिकारियों और ट्रैफिक पुलिस जवानों ने मोर्चा संभाला और यातायात के सुचारू संचालन का प्रयास किया.

भाई दूज भाई-बहन का त्योहार होता है. इस दिन बहनें अपने भाई को भोजन खिलाकर लंबी उम्र की कामना करती है. बहनें भाई को भोजन खिलाने के लिए अपने पीहर जाती है तो वहीं कई भाई अपनी बहन के ससुराल भोजन खाने जाते हैं. इस तरह भाई दूज पर लोगों का ज्यादा आवागमन रहता है. भाई दोज के त्यौहार पर लोगों का ज्यादा आवागमन होने की वजह से शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई.

जयपुर. दिवाली के त्योहार पर शहर में यातायात और अन्य तमाम गतिविधियों का पुलिस ने सुचारु संचालन किया. अब शनिवार को भाई दूज के दिन ट्रैफिक पुलिस रिलैक्स मूड में दिखी. ऐसे में एक बार फिर से राजधानी जयपुर के बाहरी इलाकों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.

भाई दूज के त्योहार के चलते बड़ी संख्या में लोगों का मूवमेंट हुआ. जिसके चलते सड़कों पर यातायात दबाव बढ़ा और ऐसे में ट्रैफिक प्वाइंट पर यातायात पुलिसकर्मियों के नजर नहीं आने के कारण शहर के अनेक इलाकों में जाम की स्थिति देखी गई. खासकर की विश्वकर्मा थाना इलाके में रोड नंबर 14, दिल्ली रोड, अजमेर रोड और बाहर से शहर के अंदर प्रवेश करने वाले रास्तों पर जाम की स्थिति बनी रही.

यह भी पढ़ें. भाई दूज : महाराजा सूरजमल ने मुस्लिम शासक से ब्राह्मण कन्या की इज्जत बचाकर निभाया था भाई का धर्म

जाम के चलते बच्चों और महिलाओं को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि, जाम की सूचना पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी प्वाइंट पर पहुंचे और जाम खुलवा कर यातायात सुचारू कराने के लिए पुलिसकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बावजूद भी कई इलाकों में कई घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही और जाम में कई किलोमीटर तक गाड़ियां फंसी रही. ऐसे में पुलिस के आला अधिकारियों और ट्रैफिक पुलिस जवानों ने मोर्चा संभाला और यातायात के सुचारू संचालन का प्रयास किया.

भाई दूज भाई-बहन का त्योहार होता है. इस दिन बहनें अपने भाई को भोजन खिलाकर लंबी उम्र की कामना करती है. बहनें भाई को भोजन खिलाने के लिए अपने पीहर जाती है तो वहीं कई भाई अपनी बहन के ससुराल भोजन खाने जाते हैं. इस तरह भाई दूज पर लोगों का ज्यादा आवागमन रहता है. भाई दोज के त्यौहार पर लोगों का ज्यादा आवागमन होने की वजह से शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई.

Last Updated : Nov 6, 2021, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.