जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. प्रदेश में गुरुवार को 25 नए मामले कोरोना वायरस के सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों का कुल आंकड़ा 1101 पहुंच गया है.
साथ ही प्रदेश में 2 लोगों की और मौत हो गई है, जिससे मौत का आंकड़ा 14 हो गया है. आरयूएचएस में भर्ती कोरोना पीड़ित 2 साल की बच्ची ठीक हो गई है. राजस्थान में पलक सबसे कम उम्र की कोरोना मरीज थी.
ये पढ़ें: सतीश पूनिया ने की मोदी की प्रशंसा, कहा- किसानों और ग्रामीणों के प्रति संवेदनशील है केंद्र सरकार
प्रदेश में जिलावार कोरोना पॉजिटिव मामले
अजमेर से 6, अलवर से 7, बांसवाड़ा से 59, भरतपुर से 20, भीलवाड़ा से 28, बीकानेर से 35, चूरू से 14, दौसा से 12, धौलपुर से 1, डूंगरपुर से 5, जयपुर से 483, जैसलमेर से 30, झुंझुनू से 35, जोधपुर से 115, करौली से 3, पाली से 2, सीकर से 2, टोंक से 71, उदयपुर से 4, प्रतापगढ़ से 2, नागौर से 7, कोटा से 84, झालावाड़ से 17, बाड़मेर से 1 और हनुमानगढ़ से 2 कोरोना पॉजिटव का मामला सामने आए हैं. इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 54 लोग और इटली से 2 लोग अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं.
वहीं प्रदेश में अब तक 37,860 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 31,902 सैंपल नेगेटिव आए हैं. 4,882 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. इसके साथ ही 147 संक्रमितों की उपचार के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद 74 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.