ETV Bharat / state

खेत की रखवाली के लिए जा रहे सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत - ROAD ACCIDENT IN DEEG

डीग-भरतपुर रोड पर अज्ञात वाहन ने दो सगे भाइयों को कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौत हो गई.

सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत
सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत (ETV Bharat Symbolic)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 17, 2025, 11:22 AM IST

डीग : कुम्हेर थाना इलाके में डीग-भरतपुर रोड पर रविवार रात 8.30 बजे खेत की रखवाली के लिए जा रहे दो सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कुम्हेर थाना इंचार्ज जितेंद्र चौधरी ने बताया कि पूर्व सरपंच सुरेश ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को कुम्हेर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है. सोमवार सुबह दोनों युवकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया गया. अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए डीग कुम्हेर रोड के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढे़ं. चूरू में कार और ट्रक की भिड़ंत, लेखाधिकारी सहित 3 की मौत

गांव के पूर्व सरपंच सुरेश ने बताया कि बैलारा गांव निवासी पप्पू सिंह के दो बेटे हर्ष (16) और बॉबी (14) फसल की रखवाली करने के लिए घर रात 8 बजे पैदल खेत की तरफ निकले थे. घर से खेत की दूरी महज डेढ़ किलोमीटर थी. होम्स कैनाल के पास उनके खेत हैं. दोनों लड़के भरतपुर-डीग रोड पर बाबुला गांव के पास पहुंचे तो यहां अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया.

रात करीब 9.30 बजे बाबुला गांव के कुछ लोग घटनास्थल से निकल रहे थे, जिन्होंने सड़क पर हर्ष और बॉबी को पड़ा देखा. उन्होंने दोनों को कुम्हेर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना दोनों के पिता पप्पू सिंह को दी गई. बता दें कि दोनों भाई 10वीं और 12वीं के छात्र थे. दोनों की एक साथ मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

डीग : कुम्हेर थाना इलाके में डीग-भरतपुर रोड पर रविवार रात 8.30 बजे खेत की रखवाली के लिए जा रहे दो सगे भाइयों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कुम्हेर थाना इंचार्ज जितेंद्र चौधरी ने बताया कि पूर्व सरपंच सुरेश ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को कुम्हेर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है. सोमवार सुबह दोनों युवकों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया गया. अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए डीग कुम्हेर रोड के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढे़ं. चूरू में कार और ट्रक की भिड़ंत, लेखाधिकारी सहित 3 की मौत

गांव के पूर्व सरपंच सुरेश ने बताया कि बैलारा गांव निवासी पप्पू सिंह के दो बेटे हर्ष (16) और बॉबी (14) फसल की रखवाली करने के लिए घर रात 8 बजे पैदल खेत की तरफ निकले थे. घर से खेत की दूरी महज डेढ़ किलोमीटर थी. होम्स कैनाल के पास उनके खेत हैं. दोनों लड़के भरतपुर-डीग रोड पर बाबुला गांव के पास पहुंचे तो यहां अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया.

रात करीब 9.30 बजे बाबुला गांव के कुछ लोग घटनास्थल से निकल रहे थे, जिन्होंने सड़क पर हर्ष और बॉबी को पड़ा देखा. उन्होंने दोनों को कुम्हेर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना दोनों के पिता पप्पू सिंह को दी गई. बता दें कि दोनों भाई 10वीं और 12वीं के छात्र थे. दोनों की एक साथ मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.