ETV Bharat / city

सतीश पूनिया ने की मोदी की प्रशंसा, कहा- किसानों और ग्रामीणों के प्रति संवेदनशील है केंद्र सरकार

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मोदी तारीफ करते हुए किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लॉकडाउन में मिली छूट का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किसानों और ग्रामीणों के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
उद्योगों को लॉकडाउन में छूट का स्वागत -पूनिया
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 9:00 PM IST

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सतीश पूनिया ने किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की चिंता करते हुए लॉकडाउन के दौरान भारत सरकार द्वारा इनको दी गई छूट का स्वागत किया है.

पूनिया ने कहा की महासंकट के समय में भी नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किसानों और ग्रामीणों के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया है. भारत सरकार ने एडवाइज़री जारी कर कहा है कि, खेती से जुड़ी सभी गतिविधियां चालु रहेंगी, किसानों और कृषि मज़दूरों को हारवेस्टिंग से जुड़े कामों की छूट रहेगी.

जयपुर न्यूज, jaipur news
उद्योगों को लॉकडाउन में छूट का स्वागत -पूनिया

साथ ही कृषि उपकरणों की दुकानें, उनके मरम्मत और स्पेयर पार्ट्स की दुकानें खुली रहेंगी. खाद, बीज, कीटनाशकों के निर्माण और वितरण की गतिविधियां चालु रहेंगी.

ये पढ़ें: पांच के पंच से COVID-19 पस्त, अजमेर कोरोना वायरस से मुक्त

पूनिया ने कहा की अभी फ़सल कटाई का समय चल रहा है और कटाई की मशीनों के नहीं मिलने से किसानों को परेशानी हो रही थी. उनकी परेशानी दुर करते हुए भारत सरकार ने कटाई से जुड़ी मशीनों के मूवमेंट पर रोक हटा दी है.

पूनिया ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले उद्योगों को संचालन के लिए मिली छूट स्वागत योग्य है. सड़क की मरम्मत और निर्माण में मिली छूट और मनरेगा के काम को इजाज़त से मज़दूर वर्ग को राहत मिलेगी. हाईवेज़ के ढाबे खोलने से पब्लिक ट्रांसपोर्ट के काम में लगे ड्राईवर और सहायकों को भोजन मिल सकेगा.

पढ़ेंः भरतपुर: कामां में धर्मशाला में टूटकर गिरी हाईटेंशन लाइन, चार भैंसों की मौत

पूनिया ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता से संवाद करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना से बचाव के लिए देशवासियों को जो सात मंत्र दिए हैं. हम सबको उसका सख्ती से पालन करना है.भारत की सरकार के द्वारा किए गए प्रयासों और सही समय पर लिए गए साहसी फैसलों की वजह से हमारे देश में इस महामारी की भयावहता दूसरे देशों की अपेक्षा कम है.

वहीं सुबह पार्टी के नेताओं के साथ नियमित वीडियो कांफ़्रेसिंग में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा हुई. रामगंज और प्रदेश के कुछ इलाकों में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता व्यक्त की गई.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों ने आज ऑडियो ब्रिज के माध्यम से पूर्व सैनिक अधिकारियों, व्यापारिक संस्थाओं और प्रोफेशनल के साथ संवाद किया.

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सतीश पूनिया ने किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की चिंता करते हुए लॉकडाउन के दौरान भारत सरकार द्वारा इनको दी गई छूट का स्वागत किया है.

पूनिया ने कहा की महासंकट के समय में भी नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किसानों और ग्रामीणों के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया है. भारत सरकार ने एडवाइज़री जारी कर कहा है कि, खेती से जुड़ी सभी गतिविधियां चालु रहेंगी, किसानों और कृषि मज़दूरों को हारवेस्टिंग से जुड़े कामों की छूट रहेगी.

जयपुर न्यूज, jaipur news
उद्योगों को लॉकडाउन में छूट का स्वागत -पूनिया

साथ ही कृषि उपकरणों की दुकानें, उनके मरम्मत और स्पेयर पार्ट्स की दुकानें खुली रहेंगी. खाद, बीज, कीटनाशकों के निर्माण और वितरण की गतिविधियां चालु रहेंगी.

ये पढ़ें: पांच के पंच से COVID-19 पस्त, अजमेर कोरोना वायरस से मुक्त

पूनिया ने कहा की अभी फ़सल कटाई का समय चल रहा है और कटाई की मशीनों के नहीं मिलने से किसानों को परेशानी हो रही थी. उनकी परेशानी दुर करते हुए भारत सरकार ने कटाई से जुड़ी मशीनों के मूवमेंट पर रोक हटा दी है.

पूनिया ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले उद्योगों को संचालन के लिए मिली छूट स्वागत योग्य है. सड़क की मरम्मत और निर्माण में मिली छूट और मनरेगा के काम को इजाज़त से मज़दूर वर्ग को राहत मिलेगी. हाईवेज़ के ढाबे खोलने से पब्लिक ट्रांसपोर्ट के काम में लगे ड्राईवर और सहायकों को भोजन मिल सकेगा.

पढ़ेंः भरतपुर: कामां में धर्मशाला में टूटकर गिरी हाईटेंशन लाइन, चार भैंसों की मौत

पूनिया ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता से संवाद करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना से बचाव के लिए देशवासियों को जो सात मंत्र दिए हैं. हम सबको उसका सख्ती से पालन करना है.भारत की सरकार के द्वारा किए गए प्रयासों और सही समय पर लिए गए साहसी फैसलों की वजह से हमारे देश में इस महामारी की भयावहता दूसरे देशों की अपेक्षा कम है.

वहीं सुबह पार्टी के नेताओं के साथ नियमित वीडियो कांफ़्रेसिंग में पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा हुई. रामगंज और प्रदेश के कुछ इलाकों में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चिंता व्यक्त की गई.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों ने आज ऑडियो ब्रिज के माध्यम से पूर्व सैनिक अधिकारियों, व्यापारिक संस्थाओं और प्रोफेशनल के साथ संवाद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.