भंडारा कार्यक्रम में हादसा, विद्युत पोल में करंट उतरने से एक की मौत, दो झुलसे
धौलपुर जिले के मनिया थाना क्षेत्र के गांव सकतपुर में रविवार को भागवत कथा के भंडारे के दौरान विद्युत पोल में आए करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. हादसे में 2 लोग झुलस गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है.
Murder in Pratapgarh: घरेलू कलह में युवक ने पत्नी को कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला...आरोपी फरार
प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार को पति पत्नी के बीच मामूली विवाद हो गया. जिसमें पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती पर शनिवार रात हमला किया गया है. आरोप है कि ऑटो सवार युवकों ने उस पर केमिकल फेंका और फरार हो गए. लड़की ने FIR दर्ज करा दी है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं इस मामले में डीसीपी ईशा पांडेय ने प्राथमिक जांच में केमिकल को स्याही बताया है. इस मसले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस को नोटिस जारी किया है.
Rathore Target Congress: कांग्रेस परदे के पीछे करती है अडानी समूह से डील -राजेंद्र राठौड़
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शनिवार को गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का अडानी प्रेम एक बार फिर जग जाहिर हो गया गया है. उन्होंने कहा कि RTPP एक्ट की धज्जियां उड़ाते हुए बिना वित्तीय प्रतिस्पर्धा के अडानी समूह को सिंगल टेंडर (एकल निविदा) के माध्यम से 1042 करोड़ की लागत से 5.79 मीट्रिक टन कोयला इंडोनेशिया से आयात करने का काम सौंपा है.
RBSE: सेकेंडरी, प्रवेशिका, सेकेंडरी (व्यावसायिक) का परिणाम कल, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला करेंगे घोषित
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी प्रवेशिका और सेकेंडरी व्यवसायिक परीक्षा का परिणाम सोमवार को दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा. इस बार परिणाम जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के कांफ्रेंस हॉल में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला घोषित करेंगे.
सुजानगढ़ जिले में बोबासर पुलिया के पास शनिवार को एक टैंकर और कार की टक्कर में जोधपुर निवासी चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. चारों सालासर बालाजी के दर्शन कर जोधपुर लौट रहे थे. इस बीच यह हादसा हुआ. राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर टैंकर और वैगनार कार की टक्कर में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. चारों मृतक करीब 25 से 35 वर्ष के थे.
सरिस्का के जंगल में फिर लगी आग, वन कर्मियों ने लपटों पर पाया काबू
सरिस्का बाघ परियोजना की अकबरपुर रेंज के जंगल में रविवार को आग लगने का मामला सामने आया. आग लगने से करीब डेढ़ बीघा का जंगल जलकर राख हो गया. पहले भी सरिस्का के जंगलों में 10 दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में आग लगी थी. इस दौरान जंगल का बड़ा हिस्सा जल गया था. इसलिए इस बार समय रहते वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. हालांकि अभी तक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है.
नागौर जिले के डेगाना विधानसभा की ग्राम पंचायत जालसू खुर्द में ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत निर्मित गोदाम एवं कस्टम हायरिंग सेंटर उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ था. इस दौरान जालसू खुर्द में राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र का भी विधिवत लोकार्पण किया गया. समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिछपाल सिंह मिर्धा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा, डेगाना पालिकाध्यक्ष मदनलाल अटवाल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
Rape in Sirohi: चॉकलेट दिलाने के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
सिरोही प्रदेश में दुष्कर्म के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. महिलाएं और बेटियां खुद को असुरक्षित करने जिले रेवदर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व चॉकलेट दिलाने के बहाने नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म करने के मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. जानकारी के अनुसार शनिवार को रेवदर थाना क्षेत्र में पीड़िता के पिता ने मामला दर्ज करवाया कि वह खेती का कार्य करता है. दो दिन पूर्व उसकी नाबालिग पुत्री घर से अचानक से गायब हो गई. दो दिन से उसकी तलाश की जा रही है.
अलवर जिले के औधोगिक क्षेत्र एमआईए में स्थित द्वारकाधीश पॉलीमर फैक्ट्री में शनिवार शाम को आग लग गई थी. आग इतनी भीषण थी कि पास की दो फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 16 घंटे की मशक्कत के बाद रविवार को आग पर काबू पाया जा सका. आग बुझाने के दौरान 2 श्रमिक भी झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.