मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती पर शनिवार रात हमला किया गया है. आरोप है कि ऑटो सवार युवकों ने उस पर केमिकल फेंका और फरार हो गए. लड़की ने FIR दर्ज करा दी है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं इस मामले में डीसीपी ईशा पांडेय ने प्राथमिक जांच में केमिकल को स्याही बताया है. इस मसले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस को नोटिस जारी किया है.
Rathore Target Congress: कांग्रेस परदे के पीछे करती है अडानी समूह से डील -राजेंद्र राठौड़
उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शनिवार को गहलोत सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार का अडानी प्रेम एक बार फिर जग जाहिर हो गया गया है. उन्होंने कहा कि RTPP एक्ट की धज्जियां उड़ाते हुए बिना वित्तीय प्रतिस्पर्धा के अडानी समूह को सिंगल टेंडर (एकल निविदा) के माध्यम से 1042 करोड़ की लागत से 5.79 मीट्रिक टन कोयला इंडोनेशिया से आयात करने का काम सौंपा है.
सुजानगढ़ जिले में बोबासर पुलिया के पास शनिवार को एक टैंकर और कार की टक्कर में जोधपुर निवासी चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. चारों सालासर बालाजी के दर्शन कर जोधपुर लौट रहे थे. इस बीच यह हादसा हुआ. राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर टैंकर और वैगनार कार की टक्कर में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. चारों मृतक करीब 25 से 35 वर्ष के थे.
नागौर जिले के डेगाना विधानसभा की ग्राम पंचायत जालसू खुर्द में ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत निर्मित गोदाम एवं कस्टम हायरिंग सेंटर उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ था. इस दौरान जालसू खुर्द में राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र का भी विधिवत लोकार्पण किया गया. समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रिछपाल सिंह मिर्धा ने मुख्य अतिथि के रूप में किया. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा, डेगाना पालिकाध्यक्ष मदनलाल अटवाल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
Rape in Sirohi: चॉकलेट दिलाने के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
प्रदेश में दुष्कर्म के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. महिलाएं और बेटियां खुद को असुरक्षित करने जिले रेवदर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व चॉकलेट दिलाने के बहाने नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म करने के मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. जानकारी के अनुसार शनिवार को रेवदर थाना क्षेत्र में पीड़िता के पिता ने मामला दर्ज करवाया कि वह खेती का कार्य करता है. दो दिन पूर्व उसकी नाबालिग पुत्री घर से अचानक से गायब हो गई. दो दिन से उसकी तलाश की जा रही है.
अलवर जिले के औधोगिक क्षेत्र एमआईए में स्थित द्वारकाधीश पॉलीमर फैक्ट्री में शनिवार शाम को आग लग गई थी. आग इतनी भीषण थी कि पास की दो फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 16 घंटे की मशक्कत के बाद रविवार को आग पर काबू पाया जा सका. आग बुझाने के दौरान 2 श्रमिक भी झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Rajasthan Weather: प्री मानसून के मेघ मेहरबान, कई जगह गरजे के साथ बरसे बादल
प्रदेश में प्री मानसून की गतिविधियां सक्रिय हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में प्री मानसून के मेघ मेहरबान हुए हैं. उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों के साथ ही पाली जिले में मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई है. बांसवाड़ा और उदयपुर जिले में एक दो-जगहों पर भी बारिश हुई है.
Upen Yadav On Gehlot: उपेन यादव की चेतावनी- फिर होगा विरोध प्रदर्शन
अपनी लंबित मांगों को लेकर बेरोजगार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने को तैयार हैं. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले बेरोजगार सोमवार को शहीद स्मारक पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने वीडियो संदेश जारी कर प्रदेश सरकार से हिसाब मांगा है.
2 Drown In Dholpur Lake: नहाने गए थे 2 दोस्त, तालाब में डूबने से मौत
धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में स्थित विशिनगिरि बाबा आश्रम पर परिजनों के साथ बाबा के दर्शन करने गए दो किशोर बालकों की तालाब में डूबने से मौत (2 Teenager Drowned in a Lake at Dholpur) हो गई. घटना को देख मौके पर स्थानीय लोगों के साथ विशिनगिरि बाबा आश्रम पर दर्शन करने गए लोगों की भारी तादाद में भीड़ जमा हो गई. मंदिर आश्रम पर दर्शन कर रहे परिजनों में घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची बाड़ी सदर थाना पुलिस ने मृतक किशोरों के शवों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकलवा कर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
CM Ashok Gehlot in Rajsamand: मुख्यमंत्री आज खमनोर में जिले के पहले वेलनेस सेंटर की रखेंगे आधारशिला
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कार्याक्रमानुसार मुख्यमंत्री गहलोत आज 3 बजकर 30 मिनिट पर बिल्ली की भागल पहुचेंगे. यहां वे योग, आयुर्वेद एंव प्राकृतिक चिकित्सा मेडिटयूरिजम वेलनेस सेंटर का भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम मे भाग लेंगे. इसके बाद सीएम 5 बजे बिल्ली की भागल से हवाई मार्ग से जयपुर के लिये प्रस्थान कर जाएंगे.