जयपुर. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीयन करवाने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है. इसके बाद 1 मई से इस बीमा योजना का लाभ मिलना शुरू होगा. 30 अप्रैल तक पंजीयन नहीं करवाने वाले लोगों को फिर इस योजना से जुड़ने के लिए अगले 3 महीने का इंतजार करना होगा. हालांकि, आखिरी तीन दिनों में सिस्टम हैंग होने से लोगों को पंजीयन करवाने में परेशानी आ रही है.
चिरंजीवी योजना में पंजीयन करवाने के लिए गुरुवार को ई मित्र केंद्रों पर पहुंचने वाले लोगों और ई मित्र संचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बीच कई लोगों ने सरकार से मांग की है कि चिरंजीवी योजना में पंजीयन करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए. जिससे जो लोग अभी तक पंजीयन नहीं करवा पाए, उन्हें पंजीयन करवाने का मौका मिल सके. हालांकि, पंजीयन की तिथि बढ़ाने के संबंध में अभी तक सरकार ने कोई आदेश जारी नहीं किया है.
बता दें कि इस साल बजट घोषणा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का एलान किया था. इसमें हर परिवार को पांच लाख रुपए के कैशलेस उपचार की व्यवस्था की गई है. इसमें पंजीयन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हुई. जो 30 अप्रैल तक चलेगी. इसके बाद 1 मई से इसका लाभ मिलना शुरू होगा.
पढे़ं- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 17,269 पॉजिटिव केस, 158 की मौत, एक्टिव केस 169519
कोविड-19 संक्रमित मरीजों को भी इस योजना का फायदा मिलेगा. इस योजना के तहत पंजीयन करवाने के लिए जनाधार कार्ड, परिवार के हर सदस्य का आधार कार्ड और उनकी एक फोटो ई मित्र पर ले जाकर पंजीयन करवाया जा सकता है. खाद्य सुरक्षा में चयनित और लघु व सीमांत किसानों का पंजीयन इस योजना के लिए निःशुल्क होगा. जबकि अन्य परिवारों को 850 रुपए शुल्क देना होगा.