ETV Bharat / city

1 अप्रैल से नेशनल हाइवे पर सफर करना होगा महंगा, जाने क्यों... - etv bharat rajasthan news

1 अप्रैल से नेशनल हाईवेज पर सफर करना महंगा हो जाएगा, क्योंकि टोल दरों में वृद्धि (rajasthan new toll tax from april 1) की जा रही है. जयपुर- दिल्ली, जयपुर- अजमेर, जयपुर- आगरा समेत अन्य व्यस्ततम हाईवेज पर टोल दरों में बढ़ोत्तरी की जा रही है. सीकर रोड के टाटियावास टोल प्लाजा पर आने जाने वाले लोगों को कार के 105 रुपए देने होंगे. खाटू श्यामजी जाने वाले भक्तों को 1 अप्रैल से 10 रुपय ज्यादा चुकाने होंगे.

national highway toll tax
1 अप्रैल से हाईवे पर टोल रेट महंगा
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 4:54 PM IST

जयपुर. पेट्रोल-डीजल की महंगाई की मार झेल रहे वाहन चालकों पर टोल दरों (new toll tax in rajasthan) का भी भार पड़ने वाला है. 1 अप्रैल से हाईवे पर टोल रेट महंगा (toll tax increased) होने जा रहा है. जिससे 5 से लेकर 40 रुपए तक टोल दरों में बढ़ोतरी होगी. जयपुर- दिल्ली, जयपुर- अजमेर, जयपुर- आगरा समेत अन्य व्यस्ततम हाईवेज पर टोल दरों में वृद्धि की जा रही है. जयपुर टोंक रोड पर शिवदासपुरा के पास चंदलाई में टोल की रेट कार जीप चालकों के लिए 100 रुपए है, जिसे बढ़ाकर 110 रुपए कर दिया जाएगा. 24 घंटे के अंदर आने जाने वाले को टोल रेट 155 रुपए देना पड़ता है, जिसे 1 अप्रैल से बढ़ाकर 170 रुपए कर दिया जाएगा.

इसके साथ ही ट्रक का टोल 335 रुपए से बढ़ाकर 365 रुपए कर दिया जाएगा. जयपुर सीकर रोड पर टाटियावास टोल पर कार जीप चालकों को एक साइड के लिए 65 रुपए और दोनों साइड यानी आने-जाने के लिए 95 रुपए देना पड़ रहा है. जो कि 1 अप्रैल से बढ़कर एक साइड के लिए 70 रुपय और दो तरफा के लिए 105 रुपए हो जाएगा. इस टॉल पर ट्रक बस से 215 रुपए टोल लिया जा रहा है, जो कि 1 अप्रैल से बढ़कर 240 रुपए हो जाएगा. भारी वाहनों के लिए टोल 415 रुपए है, जो कि बढ़कर 455 रुपए हो जाएगा.

पढ़ें-Special: अलवर की गड्ढों वाली सड़क, इन पर पर चलने के लिए लोग चुकाते हैं टोल टैक्स

मासिक पास के दर में भी बढ़ोत्तरी: टाटियावास टोल पर मासिक पास की दरों में भी वृद्धि की (rajasthan new toll tax from april 1) जाएगी. कार जीप के लिए मासिक पास की वर्तमान दर 2135 रुपए है, जो कि 1 अप्रैल से बढ़कर 2350 रुपए हो जाएगी. कमर्शियल वाहनों के लिए वर्तमान मासिक दर 3450 रुपए है, जो कि 1 अप्रैल से बढ़कर 3800 रुपए हो जाएगी. बस ट्रक की मासिक पास दर 7225 रुपए है, जो कि 1 अप्रैल से बढ़कर 7960 रुपए हो जाएगी. भारी वाहनों की मासिक पास की दर वर्तमान में 11335 रुपए है जो कि 1 अप्रैल से बढ़कर 12485 रुपए हो जाएगी. टोंक रोड से अजमेर रोड के बीच कार जीप का टोल टैक्स 50 रुपए है, जो कि 1 अप्रैल से बढ़कर 55 रुपए हो जाएगा. बस ट्रक का टोल 175 रुपए है जो कि 1 अप्रैल से 190 रुपए हो जाएगा.

जयपुर. पेट्रोल-डीजल की महंगाई की मार झेल रहे वाहन चालकों पर टोल दरों (new toll tax in rajasthan) का भी भार पड़ने वाला है. 1 अप्रैल से हाईवे पर टोल रेट महंगा (toll tax increased) होने जा रहा है. जिससे 5 से लेकर 40 रुपए तक टोल दरों में बढ़ोतरी होगी. जयपुर- दिल्ली, जयपुर- अजमेर, जयपुर- आगरा समेत अन्य व्यस्ततम हाईवेज पर टोल दरों में वृद्धि की जा रही है. जयपुर टोंक रोड पर शिवदासपुरा के पास चंदलाई में टोल की रेट कार जीप चालकों के लिए 100 रुपए है, जिसे बढ़ाकर 110 रुपए कर दिया जाएगा. 24 घंटे के अंदर आने जाने वाले को टोल रेट 155 रुपए देना पड़ता है, जिसे 1 अप्रैल से बढ़ाकर 170 रुपए कर दिया जाएगा.

इसके साथ ही ट्रक का टोल 335 रुपए से बढ़ाकर 365 रुपए कर दिया जाएगा. जयपुर सीकर रोड पर टाटियावास टोल पर कार जीप चालकों को एक साइड के लिए 65 रुपए और दोनों साइड यानी आने-जाने के लिए 95 रुपए देना पड़ रहा है. जो कि 1 अप्रैल से बढ़कर एक साइड के लिए 70 रुपय और दो तरफा के लिए 105 रुपए हो जाएगा. इस टॉल पर ट्रक बस से 215 रुपए टोल लिया जा रहा है, जो कि 1 अप्रैल से बढ़कर 240 रुपए हो जाएगा. भारी वाहनों के लिए टोल 415 रुपए है, जो कि बढ़कर 455 रुपए हो जाएगा.

पढ़ें-Special: अलवर की गड्ढों वाली सड़क, इन पर पर चलने के लिए लोग चुकाते हैं टोल टैक्स

मासिक पास के दर में भी बढ़ोत्तरी: टाटियावास टोल पर मासिक पास की दरों में भी वृद्धि की (rajasthan new toll tax from april 1) जाएगी. कार जीप के लिए मासिक पास की वर्तमान दर 2135 रुपए है, जो कि 1 अप्रैल से बढ़कर 2350 रुपए हो जाएगी. कमर्शियल वाहनों के लिए वर्तमान मासिक दर 3450 रुपए है, जो कि 1 अप्रैल से बढ़कर 3800 रुपए हो जाएगी. बस ट्रक की मासिक पास दर 7225 रुपए है, जो कि 1 अप्रैल से बढ़कर 7960 रुपए हो जाएगी. भारी वाहनों की मासिक पास की दर वर्तमान में 11335 रुपए है जो कि 1 अप्रैल से बढ़कर 12485 रुपए हो जाएगी. टोंक रोड से अजमेर रोड के बीच कार जीप का टोल टैक्स 50 रुपए है, जो कि 1 अप्रैल से बढ़कर 55 रुपए हो जाएगा. बस ट्रक का टोल 175 रुपए है जो कि 1 अप्रैल से 190 रुपए हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.