ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सभी की निगाहें - आज की बड़ी खबरें

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज टुडे में जानिए वो खबरें जिन पर रहेंगी सभी की निगाहें...

jaipur news  rajasthan news  today big news  all over country big news  today political news  news of rajasthan politics  etv bharat news
आज की बड़ी सुर्खियां...
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 6:58 AM IST

  • DGP भूपेंद्र यादव का जयपुर के दूदू में दौरा आज, SDRF के नवीन भवन में कार्यालय का करेंगे शुभारंभ
    jaipur news  rajasthan news  today big news  all over country big news  today political news  news of rajasthan politics  etv bharat news
    DGP करेंगे जयपुर के दूदू में दौरा

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) भूपेंद्र यादव आज जयपुर में स्थित दूदू का दौरा करेंगे. इस दौरान वे नेशनल हाईवे- 8 पर गाड़ोता ग्राम पंचायत स्थित SDRF के नवीन भवन में कार्यालय का शुभारंभ भी करेंगे.

आज की बड़ी सुर्खियां...
  • राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक आज, निकाय चुनाव को लेकर हो सकती है चर्चा
    jaipur news  rajasthan news  today big news  all over country big news  today political news  news of rajasthan politics  etv bharat news
    राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक आज

राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग आज दोपहर 3 बजे बैठक करेगा. यह बैठक 129 निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर होगा. अगस्त महीने में इन निकायों को हो रहा है कार्यकाल पूरा. इस दौरान एसीएस गृह, चिकित्सा, पंचायतीराज और यूडीएच के अधिकारी रहेंगे मौजूद.

  • आज PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे रीवा सोलर पावर प्लांट, यहां पैदा होने वाली बिजली से चलेगी दिल्ली मेट्रो
    jaipur news  rajasthan news  today big news  all over country big news  today political news  news of rajasthan politics  etv bharat news
    PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे रीवा सोलर पावर प्लांट

पीएम मोदी शुक्रवार को विश्व की सबसे बड़ी सोलर पावर प्रोजेक्ट्स में शामिल रीवा प्लांट राष्ट्र को समर्पित करेंगे. समारोह सुबह 11 बजे होगा. इसमें मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सहित चौहान सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. इस प्लांट में पैदा बिजली का 24 प्रतिशत हिस्सा दिल्ली मेट्रो खरीदेगी.

  • ICSE Board: आज घोषित होंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे, कुछ यूं करें रिजल्ट चेक
    jaipur news  rajasthan news  today big news  all over country big news  today political news  news of rajasthan politics  etv bharat news
    ICSE Board रिजल्ट आज होगा जारी

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन आज यानि 10 जुलाई 2020 को दोपहर 3 बजे कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के परिणाम (icse-isc result news) घोषित करेगा. कक्षा 10 और 12 के छात्र अपने आईसीएसई, आईएससी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद इन्हें ऑनलाइन 'cisce.org', और 'results.cisce.org' पर देख सकेंगे.

  • राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जोधपुर हाईकोर्ट आज भी बंद रहेगी, रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया आदेश
    jaipur news  rajasthan news  today big news  all over country big news  today political news  news of rajasthan politics  etv bharat news
    रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया आदेश

राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जोधपुर हाईकोर्ट आज भी बंद रहेगी. गुरुवार को मुख्य पीठ खुल गई थी, लेकिन एक न्यायाधीश के निजी सचिव के कोरोना संक्रमित होने से तुरंत प्रभाव से गुरुवार को सभी वर्क सस्पेंड करने का आदेश जारी किए गए थे.

  • बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े, पटना में आज से 7 दिनों तक पूरी तरह से लॉकडाउन लागू
    jaipur news  rajasthan news  today big news  all over country big news  today political news  news of rajasthan politics  etv bharat news
    7 दिनों तक पूरी तरह से लॉकडाउन लागू

देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी राज्य परेशान हैं. वहीं आज से बिहार की राजधानी पटना में कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए सात दिन तक पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा.

  • जेडीयू महादलित प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद आज, राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह रखेंगे अपने विचार
    jaipur news  rajasthan news  today big news  all over country big news  today political news  news of rajasthan politics  etv bharat news
    जेडीयू महादलित प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) महादलित प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद आज. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह रखेंगे अपने विचार.

  • लापता बच्चों के मामले पर झारखंड HC में आज हो सकती है सुनवाई
    jaipur news  rajasthan news  today big news  all over country big news  today political news  news of rajasthan politics  etv bharat news
    HC में आज हो सकती है सुनवाई

झारखंड से लापता और अपहृत बच्चों को लेकर सीआईडी ने राज्य भर के एसपी से रिपोर्ट मांगी है. गुरुवार को सीआईडी मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को पत्र लिख कर जनवरी 2019 से 30 जून 2020 तक लापता बच्चे, बच्चियों एवं बरामद बच्चे-बच्चियों के संबंध में आंकड़े मांगे हैं. इसी मामले को लेकर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.

  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति की बैठक आज, कांग्रेस नेता जयराम रमेश करेंगे अध्यक्षता
    jaipur news  rajasthan news  today big news  all over country big news  today political news  news of rajasthan politics  etv bharat news
    विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति की बैठक

विज्ञान और प्रौद्योगिकी और पर्यावरण और वन की स्थायी समिति की बैठक आज बुलाई गई है. जबकि गृह मामलों की स्थायी समिति की बैठक 15 जुलाई को होगी. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस नेता जयराम रमेश करेंगे.

  • निजामुद्दीन मरकज के मामले में बांग्लादेश के नागरिकों को आज साकेत कोर्ट में किया जाएगा पेश
    jaipur news  rajasthan news  today big news  all over country big news  today political news  news of rajasthan politics  etv bharat news
    निजामुद्दीन मरकज मामले में सुनवाई आज

दिल्ली की एक अदालत ने वीजा शर्तों का उल्लंघन कर राष्ट्रीय राजधानी के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होने के मामले में मलेशिया के 122 नागरिकों को मंगलवार को जमानत दे दी. इन लोगों पर वीजा शर्तों का उल्लंघन करने के अलावा अवैध रूप से मिशनरी गतिविधियों में शामिल होने और देश में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जारी किए गए सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप हैं. इसको लेकर आज दिल्ली में स्थित साकेत कोर्ट में बांग्लादेशी नागरिकों को पेश किया जाएगा.

  • DGP भूपेंद्र यादव का जयपुर के दूदू में दौरा आज, SDRF के नवीन भवन में कार्यालय का करेंगे शुभारंभ
    jaipur news  rajasthan news  today big news  all over country big news  today political news  news of rajasthan politics  etv bharat news
    DGP करेंगे जयपुर के दूदू में दौरा

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (DGP) भूपेंद्र यादव आज जयपुर में स्थित दूदू का दौरा करेंगे. इस दौरान वे नेशनल हाईवे- 8 पर गाड़ोता ग्राम पंचायत स्थित SDRF के नवीन भवन में कार्यालय का शुभारंभ भी करेंगे.

आज की बड़ी सुर्खियां...
  • राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक आज, निकाय चुनाव को लेकर हो सकती है चर्चा
    jaipur news  rajasthan news  today big news  all over country big news  today political news  news of rajasthan politics  etv bharat news
    राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक आज

राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग आज दोपहर 3 बजे बैठक करेगा. यह बैठक 129 निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर होगा. अगस्त महीने में इन निकायों को हो रहा है कार्यकाल पूरा. इस दौरान एसीएस गृह, चिकित्सा, पंचायतीराज और यूडीएच के अधिकारी रहेंगे मौजूद.

  • आज PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे रीवा सोलर पावर प्लांट, यहां पैदा होने वाली बिजली से चलेगी दिल्ली मेट्रो
    jaipur news  rajasthan news  today big news  all over country big news  today political news  news of rajasthan politics  etv bharat news
    PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे रीवा सोलर पावर प्लांट

पीएम मोदी शुक्रवार को विश्व की सबसे बड़ी सोलर पावर प्रोजेक्ट्स में शामिल रीवा प्लांट राष्ट्र को समर्पित करेंगे. समारोह सुबह 11 बजे होगा. इसमें मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सहित चौहान सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. इस प्लांट में पैदा बिजली का 24 प्रतिशत हिस्सा दिल्ली मेट्रो खरीदेगी.

  • ICSE Board: आज घोषित होंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे, कुछ यूं करें रिजल्ट चेक
    jaipur news  rajasthan news  today big news  all over country big news  today political news  news of rajasthan politics  etv bharat news
    ICSE Board रिजल्ट आज होगा जारी

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन आज यानि 10 जुलाई 2020 को दोपहर 3 बजे कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा के परिणाम (icse-isc result news) घोषित करेगा. कक्षा 10 और 12 के छात्र अपने आईसीएसई, आईएससी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद इन्हें ऑनलाइन 'cisce.org', और 'results.cisce.org' पर देख सकेंगे.

  • राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जोधपुर हाईकोर्ट आज भी बंद रहेगी, रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया आदेश
    jaipur news  rajasthan news  today big news  all over country big news  today political news  news of rajasthan politics  etv bharat news
    रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया आदेश

राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जोधपुर हाईकोर्ट आज भी बंद रहेगी. गुरुवार को मुख्य पीठ खुल गई थी, लेकिन एक न्यायाधीश के निजी सचिव के कोरोना संक्रमित होने से तुरंत प्रभाव से गुरुवार को सभी वर्क सस्पेंड करने का आदेश जारी किए गए थे.

  • बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े, पटना में आज से 7 दिनों तक पूरी तरह से लॉकडाउन लागू
    jaipur news  rajasthan news  today big news  all over country big news  today political news  news of rajasthan politics  etv bharat news
    7 दिनों तक पूरी तरह से लॉकडाउन लागू

देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी राज्य परेशान हैं. वहीं आज से बिहार की राजधानी पटना में कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए सात दिन तक पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा.

  • जेडीयू महादलित प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद आज, राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह रखेंगे अपने विचार
    jaipur news  rajasthan news  today big news  all over country big news  today political news  news of rajasthan politics  etv bharat news
    जेडीयू महादलित प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) महादलित प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद आज. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह रखेंगे अपने विचार.

  • लापता बच्चों के मामले पर झारखंड HC में आज हो सकती है सुनवाई
    jaipur news  rajasthan news  today big news  all over country big news  today political news  news of rajasthan politics  etv bharat news
    HC में आज हो सकती है सुनवाई

झारखंड से लापता और अपहृत बच्चों को लेकर सीआईडी ने राज्य भर के एसपी से रिपोर्ट मांगी है. गुरुवार को सीआईडी मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को पत्र लिख कर जनवरी 2019 से 30 जून 2020 तक लापता बच्चे, बच्चियों एवं बरामद बच्चे-बच्चियों के संबंध में आंकड़े मांगे हैं. इसी मामले को लेकर आज झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.

  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति की बैठक आज, कांग्रेस नेता जयराम रमेश करेंगे अध्यक्षता
    jaipur news  rajasthan news  today big news  all over country big news  today political news  news of rajasthan politics  etv bharat news
    विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति की बैठक

विज्ञान और प्रौद्योगिकी और पर्यावरण और वन की स्थायी समिति की बैठक आज बुलाई गई है. जबकि गृह मामलों की स्थायी समिति की बैठक 15 जुलाई को होगी. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस नेता जयराम रमेश करेंगे.

  • निजामुद्दीन मरकज के मामले में बांग्लादेश के नागरिकों को आज साकेत कोर्ट में किया जाएगा पेश
    jaipur news  rajasthan news  today big news  all over country big news  today political news  news of rajasthan politics  etv bharat news
    निजामुद्दीन मरकज मामले में सुनवाई आज

दिल्ली की एक अदालत ने वीजा शर्तों का उल्लंघन कर राष्ट्रीय राजधानी के निजामुद्दीन इलाके में स्थित तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होने के मामले में मलेशिया के 122 नागरिकों को मंगलवार को जमानत दे दी. इन लोगों पर वीजा शर्तों का उल्लंघन करने के अलावा अवैध रूप से मिशनरी गतिविधियों में शामिल होने और देश में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जारी किए गए सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप हैं. इसको लेकर आज दिल्ली में स्थित साकेत कोर्ट में बांग्लादेशी नागरिकों को पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.