ETV Bharat / city

NEWS TODAY: आज की बड़ी सुर्खियां, जिन पर रहेंगी सभी की निगाहें - rajasthan news

राजस्थान और देश भर में आज क्या रहेंगी सुर्खियां, किन मुद्दों पर होगी सियासत, कहां होंगे बड़े बदलाव. न्यूज टुडे में जानिए वो खबरें जिन पर रहेंगी सभी की निगाहें...

etv bharat news  news of rajasthan politics  today political news  all over country big news  today big news  rajasthan news  jaipur news
आज की बड़ी सुर्खियां...
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 7:01 AM IST

Updated : Jul 9, 2020, 7:23 AM IST

  • PM मोदी आज 'इंडिया ग्लोबल वीक 2020' को करेंगे संबोधित
    etv bharat news  news of rajasthan politics  today political news  all over country big news  today big news  rajasthan news  jaipur news
    PM मोदी का संबोधन आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि गुरुवार से ब्रिटेन में शुरू हो रहे 'इंडिया ग्लोबल वीक 2020' को संबोधित करेंगे. अपने इस वर्चुअल वैश्विक संबोधन में वह भारत के व्यापार और विदेशी निवेश पर अपने विचार रखेंगे. कोविड- 19 वैश्विक महामारी के चलते पीएम मोदी ऑनलाइन इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन से जुड़ेंगे. भारत के वैश्वीकरण को देखते हुए यहां भारत को कई बड़े निवेश और उत्पादन के अवसर मिलने की उम्मीद है.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • तकनीकी शिक्षा में मानवीय मूल्यों पर वेबिनार को राज्यपाल संबोधित करेंगे
    etv bharat news  news of rajasthan politics  today political news  all over country big news  today big news  rajasthan news  jaipur news
    वेबिनार को राज्यपाल संबोधित करेंगे

राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र गुरुवार को दोपहर बारह बजे शिक्षा में मानवीय मूल्यों की आवश्यकता विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित करेंगे. इस वेबिनार का आयोजन बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा किया जायेगा.

  • LG अनिल बैजल को DDMA चेयरपर्सन बनाने वाले कानून को चुनौती, आज दिल्ली HC में सुनवाई
    etv bharat news  news of rajasthan politics  today political news  all over country big news  today big news  rajasthan news  jaipur news
    LG अनिल बैजल के मामले पर सुनवाई आज

राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) का अध्यक्ष बनाने वाले कानून को चुनौती वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. जनहित याचिका में दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के अस्पतालों में दिल्ली के निवासियों का ही इलाज करने के फैसले को उपराज्यपाल द्वारा पलटने के फैसले को रद करने की मांग की गई है.

  • COVID-19 के खतरे को शिक्षा के नए मॉडल में बदलने पर बोलेंगे MHRD मंत्री
    etv bharat news  news of rajasthan politics  today political news  all over country big news  today big news  rajasthan news  jaipur news
    शिक्षा के नए मॉडल में बदलने पर बोलेंगे MHRD मंत्री

कोविड- 19 के खतरे को शिक्षा के नए मॉडल में बदलने पर मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखिरयाल बात रखें. आज दोपहर 12 बजे इसका लाइव प्रसारण होगा.

  • वेबिनार के माध्यम से Covid- 19 पर बात रखेगी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, होगा लाइव प्रसारण
    etv bharat news  news of rajasthan politics  today political news  all over country big news  today big news  rajasthan news  jaipur news
    Covid- 19 पर बात रखेगी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

वेबिनार के माध्यम से Covid- 19 पर बात रखेगी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन. इसका सीधा प्रसारण दोपहर 1 बजे से होगा.

  • बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग की उत्तराखंड में वर्चुअल रैली आज
    etv bharat news  news of rajasthan politics  today political news  all over country big news  today big news  rajasthan news  jaipur news
    बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग

उत्तराखंड के ज्वालापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तराखण्ड के 70 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. हरिद्वार जिले में स्थित यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. आज यहां से बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग वर्चुअल रैली करेंगे.

  • लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक आज
    etv bharat news  news of rajasthan politics  today political news  all over country big news  today big news  rajasthan news  jaipur news
    संसदीय बोर्ड की बैठक आज

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) संसदीय बोर्ड की आज बैठक होगी. बैठक में बिहार चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे चिराग पासवान.

  • उत्तराखंड CM त्रिवेंद्र सिंह रावत आज करेंगे पत्रकार वार्ता
    etv bharat news,  news of rajasthan politics  today political news  all over country big news  today big news  rajasthan news  jaipur news
    त्रिवेंद्र सिंह रावत आज करेंगे पत्रकार वार्ता

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सुबह 11 बजे करेंगे पत्रकारों से वार्ता. कोरोना और दूसरे मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा.

  • मानसिक रूप से बीमार और बेघर लोगों का कोरोना टेस्ट करने की मांग पर सुनवाई आज

दिल्ली के दो लाख से ऊपर बेघर और मानसिक रूप से बीमार लोगों को कोविड-19 के मद्देनजर इलाज देने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. याचिका में कहा गया है कि बेघर लोगों के पास ना ही रहने का ठिकाना है और ना ही उनका कोई आइडेंटिटी कार्ड. ऐसी सूरत में अगर सरकार इलाज आईडेंटिटी कार्ड देखकर ही करेगी तो ऐसे लोगों को इलाज कैसे मिलेगा.

  • 'मरकज' मामले 8 देशों के नागरिकों को पेशी आज
    etv bharat news  news of rajasthan politics  today political news  all over country big news  today big news  rajasthan news  jaipur news
    8 देशों के नागरिकों को पेशी आज

मरकज मामले में 8 देशों के 28 नागरिकों को आज साकेत कोर्ट में पेश किया जा सकता है.

  • PM मोदी आज 'इंडिया ग्लोबल वीक 2020' को करेंगे संबोधित
    etv bharat news  news of rajasthan politics  today political news  all over country big news  today big news  rajasthan news  jaipur news
    PM मोदी का संबोधन आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि गुरुवार से ब्रिटेन में शुरू हो रहे 'इंडिया ग्लोबल वीक 2020' को संबोधित करेंगे. अपने इस वर्चुअल वैश्विक संबोधन में वह भारत के व्यापार और विदेशी निवेश पर अपने विचार रखेंगे. कोविड- 19 वैश्विक महामारी के चलते पीएम मोदी ऑनलाइन इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन से जुड़ेंगे. भारत के वैश्वीकरण को देखते हुए यहां भारत को कई बड़े निवेश और उत्पादन के अवसर मिलने की उम्मीद है.

आज की बड़ी सुर्खियां
  • तकनीकी शिक्षा में मानवीय मूल्यों पर वेबिनार को राज्यपाल संबोधित करेंगे
    etv bharat news  news of rajasthan politics  today political news  all over country big news  today big news  rajasthan news  jaipur news
    वेबिनार को राज्यपाल संबोधित करेंगे

राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र गुरुवार को दोपहर बारह बजे शिक्षा में मानवीय मूल्यों की आवश्यकता विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित करेंगे. इस वेबिनार का आयोजन बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा किया जायेगा.

  • LG अनिल बैजल को DDMA चेयरपर्सन बनाने वाले कानून को चुनौती, आज दिल्ली HC में सुनवाई
    etv bharat news  news of rajasthan politics  today political news  all over country big news  today big news  rajasthan news  jaipur news
    LG अनिल बैजल के मामले पर सुनवाई आज

राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) का अध्यक्ष बनाने वाले कानून को चुनौती वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. जनहित याचिका में दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के अस्पतालों में दिल्ली के निवासियों का ही इलाज करने के फैसले को उपराज्यपाल द्वारा पलटने के फैसले को रद करने की मांग की गई है.

  • COVID-19 के खतरे को शिक्षा के नए मॉडल में बदलने पर बोलेंगे MHRD मंत्री
    etv bharat news  news of rajasthan politics  today political news  all over country big news  today big news  rajasthan news  jaipur news
    शिक्षा के नए मॉडल में बदलने पर बोलेंगे MHRD मंत्री

कोविड- 19 के खतरे को शिक्षा के नए मॉडल में बदलने पर मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखिरयाल बात रखें. आज दोपहर 12 बजे इसका लाइव प्रसारण होगा.

  • वेबिनार के माध्यम से Covid- 19 पर बात रखेगी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, होगा लाइव प्रसारण
    etv bharat news  news of rajasthan politics  today political news  all over country big news  today big news  rajasthan news  jaipur news
    Covid- 19 पर बात रखेगी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

वेबिनार के माध्यम से Covid- 19 पर बात रखेगी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन. इसका सीधा प्रसारण दोपहर 1 बजे से होगा.

  • बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग की उत्तराखंड में वर्चुअल रैली आज
    etv bharat news  news of rajasthan politics  today political news  all over country big news  today big news  rajasthan news  jaipur news
    बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग

उत्तराखंड के ज्वालापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तराखण्ड के 70 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. हरिद्वार जिले में स्थित यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. आज यहां से बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग वर्चुअल रैली करेंगे.

  • लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक आज
    etv bharat news  news of rajasthan politics  today political news  all over country big news  today big news  rajasthan news  jaipur news
    संसदीय बोर्ड की बैठक आज

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) संसदीय बोर्ड की आज बैठक होगी. बैठक में बिहार चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे चिराग पासवान.

  • उत्तराखंड CM त्रिवेंद्र सिंह रावत आज करेंगे पत्रकार वार्ता
    etv bharat news,  news of rajasthan politics  today political news  all over country big news  today big news  rajasthan news  jaipur news
    त्रिवेंद्र सिंह रावत आज करेंगे पत्रकार वार्ता

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सुबह 11 बजे करेंगे पत्रकारों से वार्ता. कोरोना और दूसरे मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा.

  • मानसिक रूप से बीमार और बेघर लोगों का कोरोना टेस्ट करने की मांग पर सुनवाई आज

दिल्ली के दो लाख से ऊपर बेघर और मानसिक रूप से बीमार लोगों को कोविड-19 के मद्देनजर इलाज देने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. याचिका में कहा गया है कि बेघर लोगों के पास ना ही रहने का ठिकाना है और ना ही उनका कोई आइडेंटिटी कार्ड. ऐसी सूरत में अगर सरकार इलाज आईडेंटिटी कार्ड देखकर ही करेगी तो ऐसे लोगों को इलाज कैसे मिलेगा.

  • 'मरकज' मामले 8 देशों के नागरिकों को पेशी आज
    etv bharat news  news of rajasthan politics  today political news  all over country big news  today big news  rajasthan news  jaipur news
    8 देशों के नागरिकों को पेशी आज

मरकज मामले में 8 देशों के 28 नागरिकों को आज साकेत कोर्ट में पेश किया जा सकता है.

Last Updated : Jul 9, 2020, 7:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.