- PM मोदी आज 'इंडिया ग्लोबल वीक 2020' को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि गुरुवार से ब्रिटेन में शुरू हो रहे 'इंडिया ग्लोबल वीक 2020' को संबोधित करेंगे. अपने इस वर्चुअल वैश्विक संबोधन में वह भारत के व्यापार और विदेशी निवेश पर अपने विचार रखेंगे. कोविड- 19 वैश्विक महामारी के चलते पीएम मोदी ऑनलाइन इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन से जुड़ेंगे. भारत के वैश्वीकरण को देखते हुए यहां भारत को कई बड़े निवेश और उत्पादन के अवसर मिलने की उम्मीद है.
- तकनीकी शिक्षा में मानवीय मूल्यों पर वेबिनार को राज्यपाल संबोधित करेंगे
राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र गुरुवार को दोपहर बारह बजे शिक्षा में मानवीय मूल्यों की आवश्यकता विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित करेंगे. इस वेबिनार का आयोजन बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा किया जायेगा.
- LG अनिल बैजल को DDMA चेयरपर्सन बनाने वाले कानून को चुनौती, आज दिल्ली HC में सुनवाई
राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) का अध्यक्ष बनाने वाले कानून को चुनौती वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. जनहित याचिका में दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के अस्पतालों में दिल्ली के निवासियों का ही इलाज करने के फैसले को उपराज्यपाल द्वारा पलटने के फैसले को रद करने की मांग की गई है.
- COVID-19 के खतरे को शिक्षा के नए मॉडल में बदलने पर बोलेंगे MHRD मंत्री
कोविड- 19 के खतरे को शिक्षा के नए मॉडल में बदलने पर मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखिरयाल बात रखें. आज दोपहर 12 बजे इसका लाइव प्रसारण होगा.
- वेबिनार के माध्यम से Covid- 19 पर बात रखेगी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, होगा लाइव प्रसारण
वेबिनार के माध्यम से Covid- 19 पर बात रखेगी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन. इसका सीधा प्रसारण दोपहर 1 बजे से होगा.
- बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग की उत्तराखंड में वर्चुअल रैली आज
उत्तराखंड के ज्वालापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तराखण्ड के 70 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. हरिद्वार जिले में स्थित यह निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. आज यहां से बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग वर्चुअल रैली करेंगे.
- लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक आज
लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) संसदीय बोर्ड की आज बैठक होगी. बैठक में बिहार चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे चिराग पासवान.
- उत्तराखंड CM त्रिवेंद्र सिंह रावत आज करेंगे पत्रकार वार्ता
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सुबह 11 बजे करेंगे पत्रकारों से वार्ता. कोरोना और दूसरे मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा.
- मानसिक रूप से बीमार और बेघर लोगों का कोरोना टेस्ट करने की मांग पर सुनवाई आज
दिल्ली के दो लाख से ऊपर बेघर और मानसिक रूप से बीमार लोगों को कोविड-19 के मद्देनजर इलाज देने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. याचिका में कहा गया है कि बेघर लोगों के पास ना ही रहने का ठिकाना है और ना ही उनका कोई आइडेंटिटी कार्ड. ऐसी सूरत में अगर सरकार इलाज आईडेंटिटी कार्ड देखकर ही करेगी तो ऐसे लोगों को इलाज कैसे मिलेगा.
- 'मरकज' मामले 8 देशों के नागरिकों को पेशी आज
मरकज मामले में 8 देशों के 28 नागरिकों को आज साकेत कोर्ट में पेश किया जा सकता है.