- राजस्थान में 12वीं बोर्ड की विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम आज होगा जारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम आज जारी होगा. शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने Tweet कर यह जानकारी दी है. बोर्ड अध्यक्ष डी.पी. जारौली की उपस्थिति में अजमेर से दोपहर 4 बजे 12वीं विज्ञान का परिणाम जारी करने का कार्यक्रम है.
- राजस्थान में चिकित्सा विभाग का आज से 'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान'
प्रदेश का चिकित्सा विभाग 8 जुलाई यानि आज से 14 जुलाई तक शुद्ध के लिए युद्ध अभियान शुरू कर रहा है. मिलावट रोकने के इस अभियान के दौरान दूध, मावा, पनीर और दूध से निर्मित अन्य मिठाइयों की जांच होगी.
- राजस्थान के नवनियुक्त सीएस राजीव स्वरूप आज लेंगे अहम बैठक
प्रदेश के नए मुख्य सचिव राजीव स्वरूप आज शासन सचिवालय में अहम बैठक करेंगे. बैठक सुबह 11 बजे होगी, जिसमें कृषि विभाग के अधिकारी शामिल होंगे.
- कोविड-19 के हालातों पर प्रदेश के मेडिकल सेक्रेटरी की बैठक आज
राजस्थान में बढ़ते कोरोना मामले और ताजा हालातों पर मेडिकल सेक्रेटरी की आज बैठक सचिवायल में होगी. बैठक में जागरूकता अभियान से जुड़े कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा.
- देश में Corona की स्थिति को लेकर गृहमंत्री की समीक्षा बैठक आज
गृहमंत्री अमित शाह देश में कोरोना की स्थिति को लेकर आज समीक्षा बैठक करेंगे. यह बैठक दिल्ली में आयोजित की जाएगी. बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा होगी.
- संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन की बैठक आज
संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन की आज बैठक होगी. बैठक में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण पर खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री रामेश्वर तेली अपना विचार रखेंगे.
- बैंक्वेट हॉल को कोरोना अस्पताल बनाने के आदेश के खिलाफ याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई आज
दिल्ली के तीन बैंक्वेट हॉल को कोरोना अस्पताल बनाने के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की गई थी. इस याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है.
- पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग आज
पंजाब सरकार की आज होगी कैबिनेट मीटिंग. मीटिंग की अध्यक्षता पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह करेंगे.
- सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में सुनवाई आज
सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित सीजेएम कोर्ट में आज होगी सुनवाई.
- गर्भवती महिलाओं की कोरोना जांच को लेकर दिल्ली HC में सुनवाई आज
गर्भवती महिलाओं की जांच के नतीजों को प्राथमिकता देने की मांग. सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट.