- PM मोदी और जेपी नड्डा लेंगे बीजेपी प्रदेश इकाइयों का प्रेजेंटेशन
कोरोना संक्रमण के दौरान भारतीय जनता पार्टी की ओर से देश भर में चलाए गए कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण शनिवार (4 जुलाई) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष किया जाएगा. इस दौरान पार्टी की सभी राज्य इकाइयों की ओर से प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा, जो पूरी तरह से डिजिटल होगा. इसका प्रसारण नमो एप के अलावा दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी होगा. राजस्थान से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कोर ग्रुप से जुड़े प्रमुख नेता और अन्य इस बैठक में शामिल होंगे.
- स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन देश भर में Covid- 19 स्थिति की आज करेंगी समीक्षा
केंद्र ने राज्य में अधिक से अधिक कांटैक्ट ट्रेसिंग कर संभावित कोरोना मरीजों की जांच कराने का निर्देश मुख्य सचिव को दिया है. इसके लिए अभियान चलाकर तथा अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में कैंप लगाकर कोरोना जांच के लिए सैंपल लेने तथा जांच कराने को कहा है. इसमें मोबाइल लैब का भी उपयोग करने को कहा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सचिव प्रीति सूदन तथा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आइसीएमआर) के सचिव डॉ. बलराम भार्गव ने संयुक्त रूप से इसे लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. स्वास्थ्य विभाग अब इसकी तैयारी में जुट गया है.
- सोनिया गांधी से आज मुलाकात करेंगे बिहार काग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को राहुल गांधी ने राज्य के कांग्रेस के नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की थी. इस बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रभारी सचिव वीरेंद्र राठौड़ सहित एडवाइजरी कमेटी के 34 सदस्य शामिल थे. राहुल गांधी के साथ हुई बिहार कांग्रेस के नेताओं की बैठक लगभग 3 घंटे चली. वहीं आज बिहार काग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.
- रायपुर के राजीव भवन में छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेस जिलाध्यक्षों की अहम बैठक आज
रायपुर के राजीव भवन में छत्तीसगढ़ के सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षगण की अहम बैठक होगी. जिसमें सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम शामिल होंगे. इस बैठक में निगम मंडलों का बंटवारा हो सकता है और उसके नामों की घोषणा हो सकती है.
- शहीद कुलदीप उरांव का पार्थिव शरीर आज लाया जाएगा उनके पैतृक गांव साहिबगंज
झारखंड के वीर सपूत के श्रीनगर मुठभेड़ में शहीद होने पर सीएम हेमंत सोरेन ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने वीर जवान की आत्मा की शांति और परिजनों को दुख की घड़ी में सांत्वना दी है. सीएम ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा- जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों से लोहा लेते हुए झारखंड के लाल सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव शहीद हो गए. वहीं साहिबगंज के जवान कुलदीप उरांव का पार्थिव शरीर झारखंड लाया जाएगा.
- बीजेपी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह की वर्चुअल रैली आज
उत्तराखंड में बीजेपी की वर्चुअल रैलियों का दौर जारी है. टिहरी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह घनसाली विधानसभा की वर्चुअल रैली को आज शाम 4 बजे संबोधित करेंगी.
- सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सलमान खान सहित 12 लोगों के खिलाफ फैसला आज
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अधिवक्ता सुधीर ओझा ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए सलमान खान समेत 12 लोगों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत दर्ज कराया गया है. कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई, जिसके बाद अदालत ने इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए शनिवार के लिए टाल दिया है. शनिवार को इस मामले में फैसला आएगा.