ETV Bharat / city

Omicron cases in Rajasthan : ओमीक्रोन वेरिएंट के आज मिले 23 नए मामले..सीएम गहलोत ने बुलाई मंत्रिपरिषद की ओपन बैठक - Corona cases in Rajasthan

राजस्थान में ओमीक्रोन संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. बुधवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के 23 नए मामले सामने आए हैं. ओमीक्रोन के खतरे के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिपरिषद की ओपन बैठक (CM Gehlot called an open meeting) बुलाई है. यह बैठक बुधवार शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर होगी.

Omicron cases in Rajasthan
Omicron cases in Rajasthan
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 3:40 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 7:13 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मरीज मिलने का सिलसिला एक बार फिर तेज होता जा रहा है. कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के आज बुधवार को 23 नए मामले मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 10 मरीज अजमेर (New cases of Omicron virus in Ajmer) में मिले हैं.


चिकित्सा विभाग के अनुसार अजमेर में कोरोना के ओमीक्रोन वेरियंट के 10, जयपुर में 9, भीलवाड़ा में 2 और जोधपुर अलवर में एक-एक मरीज मिला है. इनमें से चार लोग विदेश यात्रा से लौटे हैं. जबकि तीन लोग विदेशी यात्रियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. ताजा संक्रमित मिले मरीजों में दो लोग अन्य राज्यों की यात्रा कर लौटे हैं. इनके संपर्क में आने वाले दो अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं.

जबकि एक व्यक्ति पूर्व में ओमीक्रोन संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुआ है. जबकि 10 मरीजों की कोई कॉन्टेक्ट हिस्ट्री अभी तक नहीं मिली है. इन सभी 22 मरीजों को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए डेडिकेटेड ओमीक्रोन वार्ड में आइसोलेट किया जा रहा है.

राजस्थान में अब तक 68 मरीज ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें से जयपुर के 39, सीकर के चार, अजमेर के 17, उदयपुर के 4, भीलवाड़ा के दो, जोधपुर का एक और महाराष्ट्र का एक मरीज शामिल है. विभागीय आंकड़े बताते हैं कि पूर्व में जो 46 मरीज संक्रमित मिले थे. उनमें से 44 रिकवर हो चुके हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक

राजस्थान में ओमीक्रोन संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शाम 5:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली इस बैठक में मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ साथ विशेषज्ञ डॉक्टर भी शामिल होंगे. खास बात यह है कि यह मंत्रिपरिषद की बैठक ओपन रखी जाएगी. जिसको प्रदेशवासी भी सीधा सुन सकते हैं.

पढ़ें- जनता के बीच जननायक : सीएम गहलोत काफिला रोक पहुंचे स्कूली और ग्रामीणों के बीच, सरकार की योजनाओं पर की चर्चा

लग सकती हैं नई पाबंदियां

सूत्रों की मानें तो ओमीक्रोन के बढ़ते आंकड़ों के बीच गहलोत सरकार पाबंदियां लगाने की तैयारी में है. दिल्ली समेत अन्य कुछ राज्यों में लगी पाबंदियों के बाद अब राज्य सरकार भी नाइट कर्फ्यू, सार्वजनिक समारोह, शादी समारोह में सख्ती कर सकती है. इसके साथ ही स्कूलों को लेकर भी कुछ निर्णय संभव है. माना यह भी जा रहा है कि प्रदेश में लगातार टूरिज्म की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसको लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा सकते हैं.

मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रियों और विशेषज्ञ डॉक्टर की राय के बाद गृह विभाग कोरोना की नई गाइडलाइन (New Corona Guideline Rajasthan) भी जारी कर सकता है. इस गाइडलाइन में नए साल के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाई जा सकती है.

राजस्थान मंत्रिपरिषद की ओपन बैठक इसलिए

संभवत यह पहला मामला होगा जब मंत्रिपरिषद की बैठक को ओपन रखा गया है. इसके पीछे सरकार की मंशा है कि इस बैठक में मंत्रियों के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओर से दिए जाने वाले सुझाव को आम जनता भी सीधे तौर पर सुने. ओमीक्रोन को लेकर क्या खतरे हैं और खतरों पर किस तरह से काम करने की जरूरत है. इसको लेकर विशेषज्ञ डॉक्टर जब इस बैठक में अपनी राय रखेंगे जिसे लोग सीधा सुन सकेंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले भी कह चुके हैं कि कोरोना के इस लड़ाई में आम जनता को सरकार के साथ खड़ा होना होगा और यही वजह है कि ओपन वीसी के जरिए आम जनता को सीधा संदेश देना चाहते हैं कि सरकार सख्ती करें. उससे ज्यादा जरूरी है कि आम जनता अपने स्वविवेक से कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करे.

जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मरीज मिलने का सिलसिला एक बार फिर तेज होता जा रहा है. कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के आज बुधवार को 23 नए मामले मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 10 मरीज अजमेर (New cases of Omicron virus in Ajmer) में मिले हैं.


चिकित्सा विभाग के अनुसार अजमेर में कोरोना के ओमीक्रोन वेरियंट के 10, जयपुर में 9, भीलवाड़ा में 2 और जोधपुर अलवर में एक-एक मरीज मिला है. इनमें से चार लोग विदेश यात्रा से लौटे हैं. जबकि तीन लोग विदेशी यात्रियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. ताजा संक्रमित मिले मरीजों में दो लोग अन्य राज्यों की यात्रा कर लौटे हैं. इनके संपर्क में आने वाले दो अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं.

जबकि एक व्यक्ति पूर्व में ओमीक्रोन संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुआ है. जबकि 10 मरीजों की कोई कॉन्टेक्ट हिस्ट्री अभी तक नहीं मिली है. इन सभी 22 मरीजों को कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए डेडिकेटेड ओमीक्रोन वार्ड में आइसोलेट किया जा रहा है.

राजस्थान में अब तक 68 मरीज ओमीक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें से जयपुर के 39, सीकर के चार, अजमेर के 17, उदयपुर के 4, भीलवाड़ा के दो, जोधपुर का एक और महाराष्ट्र का एक मरीज शामिल है. विभागीय आंकड़े बताते हैं कि पूर्व में जो 46 मरीज संक्रमित मिले थे. उनमें से 44 रिकवर हो चुके हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक

राजस्थान में ओमीक्रोन संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शाम 5:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है. मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली इस बैठक में मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ साथ विशेषज्ञ डॉक्टर भी शामिल होंगे. खास बात यह है कि यह मंत्रिपरिषद की बैठक ओपन रखी जाएगी. जिसको प्रदेशवासी भी सीधा सुन सकते हैं.

पढ़ें- जनता के बीच जननायक : सीएम गहलोत काफिला रोक पहुंचे स्कूली और ग्रामीणों के बीच, सरकार की योजनाओं पर की चर्चा

लग सकती हैं नई पाबंदियां

सूत्रों की मानें तो ओमीक्रोन के बढ़ते आंकड़ों के बीच गहलोत सरकार पाबंदियां लगाने की तैयारी में है. दिल्ली समेत अन्य कुछ राज्यों में लगी पाबंदियों के बाद अब राज्य सरकार भी नाइट कर्फ्यू, सार्वजनिक समारोह, शादी समारोह में सख्ती कर सकती है. इसके साथ ही स्कूलों को लेकर भी कुछ निर्णय संभव है. माना यह भी जा रहा है कि प्रदेश में लगातार टूरिज्म की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसको लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जा सकते हैं.

मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रियों और विशेषज्ञ डॉक्टर की राय के बाद गृह विभाग कोरोना की नई गाइडलाइन (New Corona Guideline Rajasthan) भी जारी कर सकता है. इस गाइडलाइन में नए साल के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाई जा सकती है.

राजस्थान मंत्रिपरिषद की ओपन बैठक इसलिए

संभवत यह पहला मामला होगा जब मंत्रिपरिषद की बैठक को ओपन रखा गया है. इसके पीछे सरकार की मंशा है कि इस बैठक में मंत्रियों के साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओर से दिए जाने वाले सुझाव को आम जनता भी सीधे तौर पर सुने. ओमीक्रोन को लेकर क्या खतरे हैं और खतरों पर किस तरह से काम करने की जरूरत है. इसको लेकर विशेषज्ञ डॉक्टर जब इस बैठक में अपनी राय रखेंगे जिसे लोग सीधा सुन सकेंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले भी कह चुके हैं कि कोरोना के इस लड़ाई में आम जनता को सरकार के साथ खड़ा होना होगा और यही वजह है कि ओपन वीसी के जरिए आम जनता को सीधा संदेश देना चाहते हैं कि सरकार सख्ती करें. उससे ज्यादा जरूरी है कि आम जनता अपने स्वविवेक से कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करे.

Last Updated : Dec 29, 2021, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.