जयपुर. विश्व बाघ दिवस पर बुधवार को जयपुर टाइगर फेस्टिवल और राजस्थान वन विभाग की ओर से टाइगर फोटो डिजिटल एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. जयपुर टाइगर फेस्टिवल की वेबसाइट पर लगाई गई इस, प्रदर्शनी में देश-विदेश के 201 फोटोग्राफर द्वारा टाइगर के विभिन्न गतिविधियों पर लिए 390 फोटोज को डिस्प्ले किया गया.
बता दें कि, 51 हजार रुपए का पहला पुरस्कार मुंबई के अभिजीत सिन्हा को मिला. वहीं 31 हजार रुपए का दूसरा पुरस्कार मोहम्मद यासिर हुसैन, गुरुग्राम ने जीता. इसी प्रकार 21 हजार का तृतीय पुरस्कार कुणाल खींवसरा जोधपुर के नाम रहा. वन मंत्री राजस्थान सुखराम बिश्नोई, हेड ऑफ द फोरेस्ट फोर्स 'हॉफ' जीवी रेड्डी, मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक अरिंदम तोमर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजस्थान हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. एस एस अग्रवाल ने प्रदर्शनी के चयनित फोटोग्राफ्स की घोषणा की.
ये पढ़ें: विश्व बाघ दिवस के अवसर पर बाघ संरक्षण का दिया गया संदेश, वन्यजीव प्रेमियों ने दी शुभकामनाएं
जयपुर टाइगर फेस्टिवल के संरक्षक एवं राजस्थान वाइल्डलाइफ बोर्ड के सदस्य धीरेंद्र गोधा ने बताया कि, ज्यूरी के सदस्यों की ओर से चयनित प्रथम द्वितीय तृतीय के अलावा 10 प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए गए. जूरी में विख्यात कैमरामैन एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एस नल्लामुथु , विख्यात फोटोग्राफर प्रकाश रामाकृष्णन और अंजनी कुमार जैसी हस्तियां थी, जिन्होंने करीब 390 फोटोज में से बेहतरीन 3 फोटोज को प्रथम तीन पुरस्कारों के लिए चुना और बाकी फोटोज में से 10 बेस्ट फोटोज को कॉन्सोलेशन पुरस्कारों के लिए चुना.
जयपुर टाइगर फेस्टिवल के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि, प्रोत्साहन पुरस्कार जयपुर के सुरेंद्र चौहान, सवाई माधोपुर के दानिश परवेश, हैदराबाद के प्रोफेसर जितेंद्र गोविंदानी, बेंगलुरु के शंकर एमएस, सवाई माधोपुर के विजय कुमावत, नोएडा के संजय कश्यप, गुरुग्राम की अर्चना सिंह, बेंगलुरु के मानक रे, ठाणे के प्रतीक कुलकर्णी तथा गुरुग्राम के समन्वय भूटानी को मिले.
ये पढ़ें: सारिस्का में बाघ ST-6 ने वनकर्मी पर किया हमला...
वहीं जयपुर टाइगर फेस्टिवल के संस्थापक सदस्य संजय खवाड ने बताया कि, पुरस्कार घोषणा समारोह में जयपुर जू के कर्मचारी मुन्ना भाई को 11 हजार रुपए की सहायता राशि भी भेंट की गई. गौरतलब है कि मुन्ना भाई वन विभाग में केयरटेकर के रूप में काम करते हैं. ड्यूटी के दौरान एक बाघ में उनकी उंगली चबा ली थी. संस्था के सचिव आशीष बैद ने बताया कि, इस अवसर पर प्रदर्शनी में अभूतपूर्व सहयोग के लिए आईईसी यूनिवर्सिटी हिमाचल के सीईओ अजय सिन्हा, वाइल्ड ट्रेल सफारी के फाउंडर दुष्यंत मल्होत्रा और गुरु गणेश ज्वेलर्स हैदराबाद और डीसीएफ वाइल्डलाइफ सुदर्शन शर्मा को भी सम्मानित किया गया.