जयपुर. शिवरात्रि के दिन शुक्रवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्वीर में लिप्त तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. खोनागोरियां और मुहाना थाना इलाके से गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से 4 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. वहीं इसके साथ राजधानी जयपुर में पहली बार विदेशी मॉर्डन ड्रग एलएसडी (लिसर्जिक एसिड डाईएथिमेलाइड) बरामद की गई है.
पढ़ेंः परिवहन विभाग भ्रष्टाचार मामले में भाजपा ने मांगा मंत्री का इस्तीफा, Call recording सार्वजनिक करने की
जानकारी के अनुसार एलएसडी ड्रग बीटेक छात्र गौरव सोनी से बरामद की गई है. आरोपी छात्र ने पूछताछ में बताया कि वह यह ड्रग पुष्कर से लाया था और जयपुर में कुछ स्टूडेंट्स को सप्लाई करनी थी. एलएसडी ड्रग डाक टिकट के बराबर की पुड़िया में आती है और आरोपी छात्र के पास से 7 पुड़िया बरामद की गई है. प्रति पुड़िया की कीमत 10 हजार रुपए बताई जा रही है. राजधानी में यह ड्रग किन लोगों को सप्लाई की जानी थी इसके बारे में आरोपी छात्र से पूछताछ की जा रही है.
विदेशों में काफी प्रचलित है एलएसडी ड्रग-
बता दें कि बीटेक छात्र गौरव सोनी से बरामद की गई एलएसडी ड्रग विदेशों में काफी प्रचलित है. अमेरिका, ग्रीस, नीदरलैंड और जर्मनी जैसे देशों में इस ड्रग का प्रयोग किया जाता है. वहीं से यह ड्रग तस्करी कर भारत लाई जाती है. भारत में उन शहरों में यह ड्रग ज्यादा सप्लाई की जाती है, जहां पर रेव पार्टी का आयोजन किया जाता है.
पढ़ेंः सुनो सरकार! Prize money बढ़ाने से खिलाड़ी तो खुश, लेकिन बिना इंफ्रास्ट्रक्चर के खेले कैसे
इस ड्रग के सेवन के बाद व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन खो देता है और आसपास के वातावरण से बिल्कुल अलग हो जाता है. दिल्ली के अनमोल मर्डर केस के बाद यह ड्रग काफी चलन में आई, दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में इस ड्रग की मांग ज्यादा है. इस ड्रग को अनेक नामों जैसे बुद्धा, दलाई लामा, सनशाइन आदि कोड वर्ड के नाम से तस्करों के द्वारा सप्लाई किया जाता है.