जयपुर. राजधानी की संजय सर्किल थाना पुलिस ने 2 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने रात्रि में नकबजनी की वारदात कर दुकान में आग लगाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें पुलिस ने आरोपी रवि और बहतर और बाबू स्वामी को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में एसीपी कोतवाली मेघचंद मीणा और संजय सर्किल थाना अधिकारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जयपुर शहर में पिछले कुछ दिनों में हुई नकबजनी की वारदातों और रात के समय दुकान का शटर उठाकर हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा करने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था. जिसमें आरोपियों ने दुकान में चोरी करने के बाद आग लगा दी थी.
पढ़ें: अजमेर: लोन के नाम पर करीब 70 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं, पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और सूचना एकत्रित करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल संजय सर्किल थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
मोटरसाइकिल चोर अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
जयपुर के सांगानेर सदर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के अन्य दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा दो मास्टर चाबी बरामद की गई है और दो मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदातों का खुलासा हुआ है. इसके साथ ही अवैध शराब के मामले में भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. सांगानेर सदर थाना पुलिस ने थानाधिकारी हरिपाल सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी की फिराक में घूम रहे आरोपी चंद्र प्रकाश, धीरज रेगर, ओमप्रकाश उर्फ ओमी को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म के अभियुक्त को आजीवन कारावास, एक लाख रुपए जुर्माना
आरोपी चंद्रप्रकाश कब्जे से अवैध चाकू, दो मोटरसाइकिल चोरी करने की मास्टर चाबी बरामद की गई है. आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी करने की दो वारदातें कबूल की है. इसके साथ ही पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में महिला आरोपी मन्ना देवी सांसी को गिरफ्तार किया है. जिसमें आरोपी के कब्जे से अवैध शराब के 56 पव्वे बरामद किए गए हैं. साथ ही पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.