ETV Bharat / city

जयपुर में वॉइस ऑफ यूनिटी के तहत हजारों बच्चों ने एक साथ गाया 'वंदे मातरम' - जयपुर न्यूज

जयपुर में वॉइस ऑफ यूनिटी कार्यक्रम के दौरान करीब 80 स्कूलों से आए 15 हजार विद्यार्थियों और शहर वासियों की उपस्थिति में देश भक्ति से देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों, प्रेरणा दायक नृत्य-नाटिका और वंदे मातरम गीत प्रस्तुत किया गया. करीब दो घंटे चले वॉइस ऑफ यूनिटी सामूहिक वन्देमातरम गान कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्वच्छता अभियान में आमजन का योगदान पर विशेष नाटक का मंचन भी हुआ

Thousands of children sang Vande Mataram, वॉइस ऑफ़ यूनिटी
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 7:40 AM IST

जयपुर: हिन्दू आध्यात्मिक सेवा फाउंडेशन और आईएमसीटीएफ के संयुक्त तत्वावधान में वॉइस ऑफ यूनिटी का आयोजन हुआ. इसमें लगभग 80 स्कूलों से आए 15 हजार विद्यार्थियों और शहर वासियों की उपस्थिति में देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों, प्रेरणा दायक नृत्य-नाटिका और वंदे मातरम गीत प्रस्तुत किया गया.

वॉइस ऑफ़ यूनिटी सामूहिक वंदे मातरम कार्यकम के मुख्य वक्ता महावीर चक्र विजेता दिगेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि देश और समाज के लिए हर एक देशवासी को आहूत होने के लिए तत्पर रहना चाहिए और हमारी नई पीढ़ी को भी राष्ट्र भक्ति की मुख्य धारा से जोड़ना चाहिए. इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से महावीर चक्र विजेता दिगेंद्र सिंह को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया.

पढ़ें: जयपुर में ट्रैफिक पुलिस की शराबी वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती, 2 दिन में 265 पर कार्रवाई

करीब दो घंटे चले वॉइस ऑफ यूनिटी सामूहिक वन्देमातरम गान कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्वच्छता अभियान में आमजन का योगदान पर विशेष नाटक का मंचन भी हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 'दिल दिया है जान भी देंगे, ए वतन तेरे लिए, जय हो, ए वतन ए वतन हमको तेरी कसम, सुनो गौर से दुनिया वालों, मिटटी में मिल जांवा' आदि देशभक्ति गीतों पर हजारों बच्चे और बड़े सभी झूम उठे. साथ ही राजस्थानी और मारवाड़ी थीम पर भी कई प्रस्तुतियां हुई.

हजारों बच्चों ने एक साथ गाया 'वंदे मातरम'

हिन्दू आध्यात्मिक सेवा फाउंडेशन के सचिव सोमकांत शर्मा ने बताया कि पांचवी बार हो रहे इस आयोजन में जयपुर शहर में पांच स्थानों पर वॉइस ऑफ़ यूनिटी सामूहिक वन्देमातरम गान होगा, जिसमें भकरोटा, विद्याधर नगर, मानसरोवर, सांगानेर और चौगान स्टेडियम में अलग-अलग समय में वन्देमातरम गान होगा. इसमें सैंकड़ों स्कूलों से लगभग दो लाख बालक-बालिकाओं की ओर से वन्देमातरम गीत गाया जाएगा. इस अवसर सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी , नवरतन कोठारी, सौरभ कक्कड़ सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे.

जयपुर: हिन्दू आध्यात्मिक सेवा फाउंडेशन और आईएमसीटीएफ के संयुक्त तत्वावधान में वॉइस ऑफ यूनिटी का आयोजन हुआ. इसमें लगभग 80 स्कूलों से आए 15 हजार विद्यार्थियों और शहर वासियों की उपस्थिति में देश भक्ति से ओत-प्रोत गीतों, प्रेरणा दायक नृत्य-नाटिका और वंदे मातरम गीत प्रस्तुत किया गया.

वॉइस ऑफ़ यूनिटी सामूहिक वंदे मातरम कार्यकम के मुख्य वक्ता महावीर चक्र विजेता दिगेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि देश और समाज के लिए हर एक देशवासी को आहूत होने के लिए तत्पर रहना चाहिए और हमारी नई पीढ़ी को भी राष्ट्र भक्ति की मुख्य धारा से जोड़ना चाहिए. इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से महावीर चक्र विजेता दिगेंद्र सिंह को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया.

पढ़ें: जयपुर में ट्रैफिक पुलिस की शराबी वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती, 2 दिन में 265 पर कार्रवाई

करीब दो घंटे चले वॉइस ऑफ यूनिटी सामूहिक वन्देमातरम गान कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्वच्छता अभियान में आमजन का योगदान पर विशेष नाटक का मंचन भी हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 'दिल दिया है जान भी देंगे, ए वतन तेरे लिए, जय हो, ए वतन ए वतन हमको तेरी कसम, सुनो गौर से दुनिया वालों, मिटटी में मिल जांवा' आदि देशभक्ति गीतों पर हजारों बच्चे और बड़े सभी झूम उठे. साथ ही राजस्थानी और मारवाड़ी थीम पर भी कई प्रस्तुतियां हुई.

हजारों बच्चों ने एक साथ गाया 'वंदे मातरम'

हिन्दू आध्यात्मिक सेवा फाउंडेशन के सचिव सोमकांत शर्मा ने बताया कि पांचवी बार हो रहे इस आयोजन में जयपुर शहर में पांच स्थानों पर वॉइस ऑफ़ यूनिटी सामूहिक वन्देमातरम गान होगा, जिसमें भकरोटा, विद्याधर नगर, मानसरोवर, सांगानेर और चौगान स्टेडियम में अलग-अलग समय में वन्देमातरम गान होगा. इसमें सैंकड़ों स्कूलों से लगभग दो लाख बालक-बालिकाओं की ओर से वन्देमातरम गीत गाया जाएगा. इस अवसर सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी , नवरतन कोठारी, सौरभ कक्कड़ सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Intro:वॉइस ऑफ़ यूनिटी वन्देमातरम गीत को पंद्रह हजार विद्यार्थीयों और शहरवासियों ने एक स्वर में गाते ही जयपुर गुंजायमान हो उठा. देशभक्ति थीम के गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झूम उठे हजारों विद्यार्थी और शहरवासी.Body:जयपुर : हिन्दू आध्यात्मिक सेवा फाउंडेशन व आईएमसीटीएफ के संयुक्त तत्वावधान में वॉइस ऑफ़ यूनिटी का आयोजन हुआ. जिसमें लगभग 80 स्कूलों से आएं हुए पंद्रह हजार विद्यार्थयों और शहर वासियों की उपस्थिति में देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों , प्रेरणा दायक नृत्य नाटिका और वॉइस ऑफ़ यूनिटी वन्देमातरम गीत की प्रस्तुतियो जयपुर गुंजायमान हो गया । 

वॉइस ऑफ़ यूनिटी सामूहिक वन्देमातरम कार्यकम के मुख्य वक्ता  महावीर चक्र विजेता दिगेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि देश और समाज के लिए प्रत्येक देशवासी को आहूत होने के लिए तत्पर रहना चाहिए और हमारी नई पीढ़ी को भी राष्ट्र भक्ति की मुख्य धारा से जोड़ना चाहिए । इस अवसर पर फाउंडेशन की और से महावीर चक्र विजेता दिगेंद्र सिंह को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया 

 लगभग दो घण्टे चले वॉइस ऑफ़ यूनिटी सामूहिक वन्देमातरम गान कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्वच्छता अभियान में आमजन का योगदान पर विशेष नाटक का मंचन भी हुआ. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए , जय हो , ए वतन ए वतन हमको तेरी कसम , सुनो गौर से दुनिया वालों , मिटटी में मिल जांवा आदि देशभक्ति गीतों पर हजारों बच्चे और बड़े सभी झूम उठे साथ ही राजस्थानी और मारवाड़ी थीम पर भी कई प्रस्तुतियाँ हुई। 

हिन्दू आध्यात्मिक सेवा फाउंडेशन के सचिव सोमकांत शर्मा ने बताया कि पांचवी बार हो रहे इस आयोजन में जयपुर शहर में पांच स्थानों पर वॉइस ऑफ़ यूनिटी सामूहिक वन्देमातरम गान होगा जिसमें भकरोटा, विद्याधर नगर , मानसरोवर सांगानेर एवं चौगान स्टेडियम में अलग अलग समय में वन्देमातरम गान होगा जिसमें सैंकड़ों स्कूलों से लगभग दो लाख बालक बालिकाओं द्वारा वन्देमातरम गीत गाया जायेगा। इस अवसर सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी , नवरतन कोठारी, सौरभ कक्कड़ सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे.Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.