जयपुर. लगभग ढाई साल बाद अब राजस्थान कोरोना की जद से बाहर है. यही वजह है कि राजकीय कार्यक्रमों पर लगी पाबंदी भी हटा दी गई है. इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा. दो साल से कोरोना की वजह से स्वतंत्रता दिवस पर कई पाबंदिया रहीं. कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर कम लोगों की मौजूदगी में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था. कोरोना के कारण पिछली बार राज्य स्तरीय पुरस्कार भी वितरित नहीं किए गए (Prize distribution on Independence day) थे, लेकिन इस बार 76वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा.
सीएस ने ली तैयारियों की बैठक: सचिवालय में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक (Preparation of Independence day celebration) ली. सीएस ने कहा कि कहा कि कोरोना से पहले जिस तरह स्वाधीनता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाता था, उसी प्रकार इस बार सभी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. इस बार स्कूली बच्चों के कार्यक्रम, लोक कलाकारों की ओर से प्रस्तुति और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होंगे. पुलिस विभाग की ओर से डॉग शो का आयोजन होगा. पुलिस, आरएसी एवं होम गार्ड की विभिन्न टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी. सेन्ट्रल पुलिस एवं आर्मी बैण्ड प्रदर्शन करेंगी.
पढ़ें: अच्छे आचरण वाले कैदियों को इस साल 15 अगस्त को मिलेगी रिहाई, केंद्र ने राज्यों को लिखा पत्र
उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी समारोह स्थल पर आगंतुकों की बैठने की व्यवस्था, पेयजल, टेन्ट, साउंड सिस्टम, निमंत्रण पत्र, सुरक्षा, बैरिकेडिंग एवं मेडिकल टीम सहित सभी तैयारियां समय पर पूरी होना सुनिश्चित करें. इसके अतिरिक्त राजकीय भवनों, मुख्य चौराहों पर सजावट और प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था की जाए. उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के निर्देश भी दिए.