जयपुर. कोरोना का असर राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में बना हुआ है. लेकिन जयपुर वासी अब राहत की सांस भी ले रहे हैं. क्योंकि अब कोविड- 19 की वैक्सीन की खेप ज्यादा से ज्यादा लगातार प्रदेश में पहुंच रही है. जहां पहले दो खेप जयपुर आ चुकी है तो वहीं शुक्रवार को एक और खेप जयपुर आई है.
एयर एशिया की फ्लाइट 15-1476 से यह तीसरी खेप हैदराबाद से जयपुर आई है. तीसरी खेप शुक्रवार सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची. इस दौरान कोविड- 19 वैक्सीन को जयपुर एयरपोर्ट से सीएमएचओ ऑफिस तक ले जाने के लिए भी पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम थे. वहीं दूसरी ओर सीएमएचओ कार्यालय के आलाधिकारी और सरकार के आलाधिकारी भी जयपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. बता दें कि वैक्सीन के करीब 1 लाख 52 हजार टीके जयपुर पहुंचे हैं. इससे पहले भी दो खेप जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी है.
यह भी पढ़ें: हिसार-सिकंदराबाद ट्रेन में लूट, यात्रियों के आक्रोश के चलते 3 घंटे मारवाड़ जंक्शन पर खड़ी रही ट्रेन
इससे पहले भी जयपुर एयरपोर्ट पर कोविड- 19 वैक्सीन की दो खेप आ चुकी है. पहली खेप 13 जनवरी को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची थी. 13 जनवरी को कुल 4 लाख 65 हजार डोज जयपुर पहुंची थी. वहीं दूसरी खेप के अंतर्गत 20 जनवरी को 5 लाख 50 हजार 500 जयपुर आई थी, जिसके बाद आज एक खेप और जयपुर आई है.