जयपुर. राजधानी में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. शादियों के सीजन के चलते मैरिज गार्डन के बाहर खड़े वाहनों को चोर लगातार अपना निशाना बना रहे हैं.
वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए जहां एक तरफ जयपुर पुलिस गश्त बढ़ाए जाने की बात कहती है. वहीं दूसरी तरफ लगातार हो रही चोरियों को देखते हुए पुलिस की गश्त व्यवस्था पर कई तरह के सवालिया निशान खड़े होते हैं. राजधानी में चोर कितने बेखौफ हैं, इसका अंदाजा इस वारदात के CCTV फुटेज को देखकर लगाया जा सकता है.
गुरुवार को रामनगरिया थाना इलाके में जगतपुरा स्थित श्रीनाथ पैराडाइज के बाहर एक चोर महज 5 सेकेंड के अंदर बाइक का लॉक तोड़ चोरी कर ले गया.
बाइक चुराने के लिए 2 चोर मैरिज गार्डन के बाहर पहुंचे, जहां 1 चोर सड़क पर खड़े होकर वहां आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखे हुए था. इस बीच दूसरे चोर ने मास्टर-की का इस्तेमाल कर बाइक का लॉक तोड़कर बाइक चोरी कर ले गया.
पढ़ें: जयपुर में गलत काम का पर्दाफाश, 17 युवतियां और 10 युवक गिरफ्तार
फिलहाल CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. वहीं राजधानी में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों पर सवाल पूछे जाने पर जयपुर पुलिस के अधिकारी जवाब देने से कतरा रहे हैं.