जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में मंगलवार को उस वक्त हडकंप मच गया, जब न्यूरो सर्जरी आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीज अचानक ऑक्सीजन की कमी के चलते तड़पने लगे. इस दौरान वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और मेडिकल स्टाफ ने वैकल्पिक व्यवस्था कर मरीजों की जान बचाई.
वार्ड में अचानक ऑक्सीजन का प्रेशर कम होने की जब जांच की गई तो यह पता चला कि ऑक्सीजन प्लांट से वार्ड में आ रही ऑक्सीजन लाइन को काट दिया गया है. इस पर जब मेडिकल स्टाफ जांच करते हुए पहुंचा तो दो चोर कॉपर की पाइप लाइन को काटते हुए दिखाई दिए. इस दौरान शोर मचाए जाने पर एक चोर मौके से भागने में सफल रहा तो वहीं दूसरी चोर को घेर कर दबोच लिया (Thief arrested in SMS Hospital) गया. एसएमएस थाने के थानाधिकारी नवरतन धोलिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दातार सिंह अव्वल दर्जे का नशेड़ी है. वह गांजा और शराब का सेवन करता है. उसने अपने नशेड़ी साथी के साथ महज नशापूर्ति के लिए अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट से वार्डों में जा रही कॉपर की सप्लाई पाइप को काट (Thieves cut oxygen pipe line in SMS Hospital) दिया.
पढ़ें: हैदराबाद: महज सौ रुपये के लिए वार्ड बॉय ने हटाया ऑक्सीजन पाइप, मासूम की मौत
आरोपी ने एसी प्लांट की कॉपर पाइप को काटते वक्त ऑक्सीजन सप्लाई की कॉपर पाइप को भी काट डाला. जिसके चलते वार्ड में ऑक्सीजन का लेवल अचानक से कम हो गया और आईसीयू में भर्ती मरीजों की जान पर बन आई. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने कॉपर पाइप को काटकर कबाड़ में बेचने और उस से प्राप्त होने वाली राशि से नशा करने की बात कबूल की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. साथ ही उसके फरार चल रहे अन्य साथी की तलाश की जा रही है.