ETV Bharat / city

Jaipur: गोविंद देव जी मंदिर दर्शन करने गया था परिवार, पीछे से चोरों ने 13 लाख के जेवरात किए पार - गोविंद देव जी मंदिर दर्शन

जयपुर में गोविंद देव जी मंदिर दर्शन करने गए परिवार के घर पर चोरों ने धावा बोल 13 लाख कीमत के जेवरात लूट (Thieves Attacked abandon house and looted jewelry worth13 lakhs In Jaipur) लिए. इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है और पुलिस पड़ताल में जुट गई है.

Thieves Took away jewelry worth 13 lakhs from abandon house
गोविंद देव जी मंदिर दर्शन करने गया परिवार
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 11:45 AM IST

जयपुर. राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में चोर एक सूने मकान को निशाना बना लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार (Thieves Attacked abandon house and looted jewelry worth13 lakhs In Jaipur) हो गए. चोरी के संबंध में चंद्रवाटिका निवासी नरेश आसोपा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि शुक्रवार शाम को नरेश अपने परिवार के साथ गोविंद देव जी मंदिर दर्शन करने गए थे और जब देर रात वापस लौटे तो मकान का ताला टूटा व सामान बिखरा हुआ मिला.

जब नरेश ने मकान के अंदर जाकर देखा तो तमाम अलमारी के लॉकर टूटे हुए मिले. इसके बाद नरेश ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर वारदात की सूचना दी. जिसके बाद करणी विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें- नशा पर नकेल : चितौड़गढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख की शराब पकड़ी...

चोर ले गए ये!

चोर अलमारी के लॉकर तोड़कर उसमें रखे तकरीबन 13 लाख रुपए की कीमत के जेवरात चुरा कर ले गए. जिसमें सोने का हार, मांग टिक्का, मंगलसूत्र, ब्रेसलेट, चेन, नथ, कान के टॉप्स, अंगूठियां, लॉकेट और चांदी के सिक्के, पायल, बर्तन व अन्य सामान शामिल है. इसके साथ ही चोर लॉकर में रखे 2.40 लाख रूपए नकद, एटीएम कार्ड व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी चुरा कर ले गए. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है.

डिलीवरी के 3.50 लाख कीमत के 414 पार्सल चुरा ले गए चोर

चोरी का दूसरा मामला चाकसू थाने में वाटिका निवासी राम शंकर गुर्जर ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़ित का एसएम पैराडाइज गार्डन के पास एक गोदाम है. गोदाम में डिलीवरी के लिए आए हुए पार्सल और शिपमेंट के लिए पार्सल रखे जाते हैं. शुक्रवार देर रात चोरों ने गोदाम के पीछे खाली प्लॉट के रास्ते दीवार फांद कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने गोदाम कब पिछला गेट तोड़कर गोदाम में रखे हुए 3.50 लाख रुपए की कीमत के कुल 414 पार्सल चुरा लिए. वहीं चोर काफी शातिर थे जो गोदाम में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश करना शुरू किया है.

जयपुर. राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में चोर एक सूने मकान को निशाना बना लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार (Thieves Attacked abandon house and looted jewelry worth13 lakhs In Jaipur) हो गए. चोरी के संबंध में चंद्रवाटिका निवासी नरेश आसोपा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि शुक्रवार शाम को नरेश अपने परिवार के साथ गोविंद देव जी मंदिर दर्शन करने गए थे और जब देर रात वापस लौटे तो मकान का ताला टूटा व सामान बिखरा हुआ मिला.

जब नरेश ने मकान के अंदर जाकर देखा तो तमाम अलमारी के लॉकर टूटे हुए मिले. इसके बाद नरेश ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर वारदात की सूचना दी. जिसके बाद करणी विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें- नशा पर नकेल : चितौड़गढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख की शराब पकड़ी...

चोर ले गए ये!

चोर अलमारी के लॉकर तोड़कर उसमें रखे तकरीबन 13 लाख रुपए की कीमत के जेवरात चुरा कर ले गए. जिसमें सोने का हार, मांग टिक्का, मंगलसूत्र, ब्रेसलेट, चेन, नथ, कान के टॉप्स, अंगूठियां, लॉकेट और चांदी के सिक्के, पायल, बर्तन व अन्य सामान शामिल है. इसके साथ ही चोर लॉकर में रखे 2.40 लाख रूपए नकद, एटीएम कार्ड व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी चुरा कर ले गए. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है.

डिलीवरी के 3.50 लाख कीमत के 414 पार्सल चुरा ले गए चोर

चोरी का दूसरा मामला चाकसू थाने में वाटिका निवासी राम शंकर गुर्जर ने दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़ित का एसएम पैराडाइज गार्डन के पास एक गोदाम है. गोदाम में डिलीवरी के लिए आए हुए पार्सल और शिपमेंट के लिए पार्सल रखे जाते हैं. शुक्रवार देर रात चोरों ने गोदाम के पीछे खाली प्लॉट के रास्ते दीवार फांद कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने गोदाम कब पिछला गेट तोड़कर गोदाम में रखे हुए 3.50 लाख रुपए की कीमत के कुल 414 पार्सल चुरा लिए. वहीं चोर काफी शातिर थे जो गोदाम में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.