ETV Bharat / city

Jaipur crime news : शादी समारोह में हुई दिनदहाड़े 15 लाख की चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 10:50 PM IST

जयपुर के एक मैरिज गार्डन में दिन दहाड़े चोरी की घटना सामने आई है, जहां चोर ने 15 लाख रुपए (Thief stole 15 lakhs in broad daylight) के महंगे कैमरे और अन्य सामान की चोरी करके फरार हो गया. वारदात गार्डन में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

Jaipur crime news
शादी समारोह में हुई दिनदहाड़े 15 लाख की चोरी

जयपुर. राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में शादी समारोह में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है. सोमवार को मैरिज गार्डन में (Thief stole 15 lakhs in broad daylight) एक चोर ने 15 लाख रुपए के महंगे कैमरे और अन्य सामान की चोरी की और मौके से फरार हो गया. पूरी वारदात गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

घटना के बाद पीड़ित की ओर से मुरलीपुरा थाने में चोरी का (Victim filed a case against thief) मामला दर्ज करवाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक मुरलीपुरा थाना इलाके में कृष्णा पैलेस मैरिज गार्डन में सोमवार को चोरी हुई है, गार्डन में लगे सीसीटीवी (Theft incident was caught on CCTV) की फुटेज में एक व्यक्ति गार्डन के अंदर घुसता हुआ नजर आया. वह इधर-उधर देखकर रखे हुए कैमरे को उठाकर गार्डन से बाहर निकल कर पीछे वाले गेट से फरार हो गया. गार्डन में आने से पहले गेट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी चोर की तस्वीरें कैद हुई है. चोर ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. जिसके वजह से चेहरा नजर नहीं आ पाया.

पढ़ें: बड़ी वारदात : 100 तोला सोना, 1 किलो चांदी और दो लाख से ज्यादा की नकदी चोरी...CCTV फुटेज में नजर आए संदिग्ध

मुरलीपुरा थाना पुलिस के मुताबिक पीड़ित राजेश कुमावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह सोमवार को कृष्णा पैलेस मैरिज गार्डन में माताजी के मंदिर के पास विवाह समारोह में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने गया था. जहां पर भात का कार्यक्रम चल रहा था. पीड़ित कैमरों को एक बैग में रखकर खाना खाने चला गया. इसके बाद जब कैमरे का बैग चेक किया, तो वहां पर कैमरे नहीं मिले. दोनों बैगों में दो कैमरा, 4 लंस, चार्जर समेत अन्य सामान रखा हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल (jaipur police in action) में जुट गई है.

जयपुर. राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में शादी समारोह में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है. सोमवार को मैरिज गार्डन में (Thief stole 15 lakhs in broad daylight) एक चोर ने 15 लाख रुपए के महंगे कैमरे और अन्य सामान की चोरी की और मौके से फरार हो गया. पूरी वारदात गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

घटना के बाद पीड़ित की ओर से मुरलीपुरा थाने में चोरी का (Victim filed a case against thief) मामला दर्ज करवाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक मुरलीपुरा थाना इलाके में कृष्णा पैलेस मैरिज गार्डन में सोमवार को चोरी हुई है, गार्डन में लगे सीसीटीवी (Theft incident was caught on CCTV) की फुटेज में एक व्यक्ति गार्डन के अंदर घुसता हुआ नजर आया. वह इधर-उधर देखकर रखे हुए कैमरे को उठाकर गार्डन से बाहर निकल कर पीछे वाले गेट से फरार हो गया. गार्डन में आने से पहले गेट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी चोर की तस्वीरें कैद हुई है. चोर ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. जिसके वजह से चेहरा नजर नहीं आ पाया.

पढ़ें: बड़ी वारदात : 100 तोला सोना, 1 किलो चांदी और दो लाख से ज्यादा की नकदी चोरी...CCTV फुटेज में नजर आए संदिग्ध

मुरलीपुरा थाना पुलिस के मुताबिक पीड़ित राजेश कुमावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह सोमवार को कृष्णा पैलेस मैरिज गार्डन में माताजी के मंदिर के पास विवाह समारोह में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने गया था. जहां पर भात का कार्यक्रम चल रहा था. पीड़ित कैमरों को एक बैग में रखकर खाना खाने चला गया. इसके बाद जब कैमरे का बैग चेक किया, तो वहां पर कैमरे नहीं मिले. दोनों बैगों में दो कैमरा, 4 लंस, चार्जर समेत अन्य सामान रखा हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल (jaipur police in action) में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.