ETV Bharat / city

Theft case in Jaipur: राजधानी में चोर बेखौफ, लगातार दे रहे चोरी की वारदात को अंजाम

जयपुर के शास्त्री नगर स्थित पुलिस एकेडमी के सरकारी क्वार्टर में चोरों (Theft in Quarter of Rajasthan Police Academy) ने 3 लाख रुपए के जेवर और 800 अमेरिकन डाॅलर पार कर दिए. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

राजधानी में बेखौफ चोर
theft in jaipur
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 11:39 AM IST

जयपुर. शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित राजस्थान पुलिस एकेडमी के सरकारी क्वार्टर में चोरी (Theft in Quarter of Rajasthan Police Academy) होने का एक मामला सामने आया है. चोरी के प्रकरण को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में एलडीसी के पद पर कार्यरत नवीन रणवा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

पढ़ें-जयपुर में चोरों का आतंक, 48 घंटे में वाहन चोरी की 54 वारदातें...

नवीन रणवा ने बताया कि वह आरपीए स्थित सरकारी क्वार्टर में पत्नी के साथ रहता है. चोरी वाले दिन वह ड्यूटी पर था, और उसकी पत्नी सरकारी आवास को लॉक कर चाबी को गेट के बाहर रखे जूते में रखकर गांव चली गई. ड्यूटी खत्म होने के बाद नवीन भी कार्यालय से सीधे अपने गांव के लिए रवाना हो गए. सोमवार सुबह जब नवीन और उनकी पत्नी आरपीए स्थित सरकारी क्वार्टर पहुंचे तो चाबी जिस जूते में रख कर गए थे उसमें न मिल कर दूसरे जूते में मिली.

नवीन ने जब लॉक खोल कर आवास के अंदर रखी अलमारी को चेक किया तो अलमारी में रखे करीब 3 लाख रुपए के जेवर और 800 अमेरिकन डॉलर गायब मिले. आवास में रखा बाकी सारा सामान व्यवस्थित था और केवल अलमारी में से ही जेवर व नकदी चोरी हुई.

फिलहाल, नवीन ने पुलिस थाने पहुंच कर चोरी का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस चोरी की इस वारदात के पीछे किसी परिचित का हाथ होने की आशंका जता रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें-Tala Chabhi Gang Of Jaipur: अलमारी का ताला रिपेयर करने आए बदमाश, रिटायर्ड लेक्चरर के घर से ले उड़े लाखों के जेवरात

शहर से बाहर गया परिवार पीछे से चोरों ने किया हाथ साफ

भट्टा बस्ती थाने में हाउसिंग बोर्ड निवासी अमित खंडेलवाल 3 दिन के लिए परिवार के साथ शहर से बाहर गया था. इस दौरान चोरों ने मकान का ताला तोड़कर 3 लाख रुपए के जेवर और 40 हजार रुपए नगद पार कर दिए. पीड़ित को चोरी की सूचना उसके पड़ोसियों ने दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जयुपर में कई स्थानों पर हुई चोरी

इसके साथ ही राजधानी के मुहाना, विद्याधर नगर, करधनी, करणी विहार, बस्सी व कानोता थाना इलाके में भी चोरों ने सूने मकानों को निशाना बनाकर आभूषण व नकदी चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर लिया हैं.

जयपुर. शास्त्री नगर थाना इलाके में स्थित राजस्थान पुलिस एकेडमी के सरकारी क्वार्टर में चोरी (Theft in Quarter of Rajasthan Police Academy) होने का एक मामला सामने आया है. चोरी के प्रकरण को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में एलडीसी के पद पर कार्यरत नवीन रणवा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

पढ़ें-जयपुर में चोरों का आतंक, 48 घंटे में वाहन चोरी की 54 वारदातें...

नवीन रणवा ने बताया कि वह आरपीए स्थित सरकारी क्वार्टर में पत्नी के साथ रहता है. चोरी वाले दिन वह ड्यूटी पर था, और उसकी पत्नी सरकारी आवास को लॉक कर चाबी को गेट के बाहर रखे जूते में रखकर गांव चली गई. ड्यूटी खत्म होने के बाद नवीन भी कार्यालय से सीधे अपने गांव के लिए रवाना हो गए. सोमवार सुबह जब नवीन और उनकी पत्नी आरपीए स्थित सरकारी क्वार्टर पहुंचे तो चाबी जिस जूते में रख कर गए थे उसमें न मिल कर दूसरे जूते में मिली.

नवीन ने जब लॉक खोल कर आवास के अंदर रखी अलमारी को चेक किया तो अलमारी में रखे करीब 3 लाख रुपए के जेवर और 800 अमेरिकन डॉलर गायब मिले. आवास में रखा बाकी सारा सामान व्यवस्थित था और केवल अलमारी में से ही जेवर व नकदी चोरी हुई.

फिलहाल, नवीन ने पुलिस थाने पहुंच कर चोरी का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस चोरी की इस वारदात के पीछे किसी परिचित का हाथ होने की आशंका जता रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें-Tala Chabhi Gang Of Jaipur: अलमारी का ताला रिपेयर करने आए बदमाश, रिटायर्ड लेक्चरर के घर से ले उड़े लाखों के जेवरात

शहर से बाहर गया परिवार पीछे से चोरों ने किया हाथ साफ

भट्टा बस्ती थाने में हाउसिंग बोर्ड निवासी अमित खंडेलवाल 3 दिन के लिए परिवार के साथ शहर से बाहर गया था. इस दौरान चोरों ने मकान का ताला तोड़कर 3 लाख रुपए के जेवर और 40 हजार रुपए नगद पार कर दिए. पीड़ित को चोरी की सूचना उसके पड़ोसियों ने दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जयुपर में कई स्थानों पर हुई चोरी

इसके साथ ही राजधानी के मुहाना, विद्याधर नगर, करधनी, करणी विहार, बस्सी व कानोता थाना इलाके में भी चोरों ने सूने मकानों को निशाना बनाकर आभूषण व नकदी चुराने की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर लिया हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.