जयपुर. राजधानी जयपुर में इन दिनों चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. शनिवार को शहर के बीचोंबीच एक ज्वेलरी शॉप में चोरी हो गई. चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर लाखों रुपए और जेवरात चोरी कर लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल शहर के गणेशपुरी खातीपुरा रोड स्थित विजयलक्ष्मी ज्वेलर्स पर शातिर चोरों ने धावा बोला. चोर शटर तोड़कर दुकान के अंदर घुसे और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर गए. घटना का पता उस वक्त चला जब राह चलते लोगों की नजर दुकान पर पड़ी. ऐसे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. हालांकि पुलिस को अभी तक चोरों के बारे में सुराग नहीं मिल पाया. पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गई है.
पढ़ें: भीनमाल: व्यापारी से 1.50 लाख की लूट का खुलासा, लुटेरों तक ऐसे पहुंची पुलिस
लूट में मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
विश्वकर्मा थाना पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने लूट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मनीष यादव जो कि अक्टूबर 2019 से फरार चल रहा था. पुलिस को आरोपी की काफी समय से तलाश थी. पीड़ित विजय बागड़ा ने विश्वकर्मा थाने में मामला दर्ज कराया था कि मनीष यादव ने हरियाणा से अपने गुर्गे बुलाए और बीच रास्ते में गाड़ी रोककर जानलेवा हमला किया. लाठी सरिए से हमला करने के बाद बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. लूट के मामले में पुलिस अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.