जयपुर. राजधानी के रामगंज थाना इलाके में एक ज्वेलरी शॉप से कारीगर लाखों का सोना (Theft Cases In Jaipur) लेकर फरार हो गया. इस संबंध में अजमेरा भवन निवासी दिनेश जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई भंवरलाल ने बताया कि केजीबी के रास्ते में अलका जैन की भगवती ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. शुक्रवार को शीतलाष्टमी के मौके पर अलका जैन शीतला माता के दर्शन करने के लिए गई थी. इसी दौरान दुकान की पर कारीगर अर्जुन सोलंकी और विद्याधर पांडे को छोड़ गई.
जब देर शाम को अलका जैन मंदिर से वापस दुकान पर लौटी तो कारीगर विद्याधर वहां नहीं मिला. जब उसे फोन किया गया तो उसका फोन भी स्विच ऑफ आया. ऐसे में शक होने पर जब दुकान में रखा स्टॉक चेक किया गया तो 602 ग्राम से अधिक के सोने के आभूषण गायब मिले. अलका जैन ने इसकी सूचना अपने बेटे दिनेश जैन को दी. इसके बाद दिनेश ने देर रात रामगंज थाने पहुंच विद्याधर पांडे के खिलाफ दुकान से 31.81 लाख रुपए के 602 ग्राम से अधिक के सोने के आभूषण चुरा कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.
हाल ही में काम पर रखा था कारीगर: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विद्याधर पांडे कुछ दिनों पहले ही अलका की दुकान पर आया और काम मांगने लगा. अलका को भी सोना शुद्ध करने का काम करने वाले कारीगर की काफी लंबे समय से तलाश थी. इसीलिए उसने विद्याधर पांडे को काम पर रख लिया. जब भी वो दुकान पर काम करता तो अलका उसके आसपास ही रहती. शुक्रवार को मंदिर जाने से पहले अलका जैन विद्याधर के पास अपने एक पुराने कारीगर अर्जुन सोलंकी को छोड़कर मंदिर गई थी. अलका के दुकान से जाने के बाद विद्याधर ने अर्जुन को किसी काम में लगाकर व्यस्त कर दिया और पीछे से लाखों रुपए का सोना चुरा कर फरार हो गया. विद्याधर 5 साल पहले भी एक कारखाने में काम करता था जहां से वो मुंबई चला गया था और हाल ही में वापस जयपुर लौटा था. फिलहाल पुलिस आरोपी के तमाम संभावित ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.
पढ़ें-Theft Case In Jaipur : सूने मकानों पर चोरों की नजर, एक ही दिन में तोड़े कई घरों के ताले
दूसरा मामला: राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में एक घर के नौकर और किराएदार ने मिलकर सैन्य अधिकारी के घर से लाखों की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. चोरी की वारदात को लेकर मां हिंगलाज नगर निवासी रणशेर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रही ऐसआई मंजू कुमारी ने बताया कि परिवादी की शादी नवंबर 2021 में हुई थी और घर पर 12 लाख रुपए नकद और लाखों के जेवरात रखे हुए थे. 13 मार्च को परिवादी अपने परिवार सहित एक कार्यक्रम में शामिल होने नासिक गया हुआ था.
इस दौरान पीछे से घर पर नौकर मदन लोहार और किराएदार संजय आर्य मौजूद थे, जिन्होंने मौका पाकर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर लिया. उन्होंने 8 लाख रुपए नकद और लाखों की जेवरात चुरा लिए. जब परिवादी वापस जयपुर लौटा तो मकान से जेवरात और नकदी गायब थे. जिसपर परिवादी ने नौकर मदन से सख्ती से पूछताछ की तो उसने किराएदार संजय के साथ मिलकर नवंबर से मार्च तक अलग-अलग बारी में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए 8 लाख रुपए नगद और जेवरात चुराने की बात कबूल की. मदन ने बताया कि संजय ने उसे सिर्फ 3 लाख रुपए नकद दिए बाकी 5 लाख रुपए और सोने के तमाम गहने अपने पास रख लिए. वहीं संजय चुराई गई नकदी और सोने के जेवरात लेकर परिवादी के जयपुर आने से पहले ही घर छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है.
तीसरा मामला: राजधानी के हरमाड़ा थाना इलाके में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों की चोरी के वारदात को अंजाम दिया है. चोरी के संबंध में बालाजी विहार निवासी पोखर मल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे हैं कांस्टेबल बुधराम गोदारा ने बताया कि परिवादी परिवार सहित 21 मार्च को अपने ससुराल में किसी कार्यक्रम में शामिल होने गया था. इस दौरान मकान सूना देखकर चोरों ने ताले तोड़ कर तकरीबन 3 लाख रुपए की कीमती जेवर और 1.68 लाख रूपए नकद चुरा लिए. शुक्रवार देर शाम जब वो वापस लौटा तो मकान के ताले टूटे मिले. अंदर जाने पर सामान बिखरा देख चोरी का पता चला. उसके बाद परिवादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.