ETV Bharat / city

जयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की आंखों में मिर्च स्प्रे डालकर घर में लूट की कोशिश - rajasthan news

जयपुर में कुछ बदमाशों ने रिटायर्ड कर्मचारी के घर में घुस कर चोरी करने की कोशिश की. इस दौरान चोरों ने कर्मचारी की आंखों में मिर्ची स्प्रे डाल दिया. जिसके कारण कर्मचारी चिल्लाने लगा और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद चोर घटनास्थल से फरार हो गए. पूरी घटना की जानकारी आस-पास के लोगों ने पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

rajasthan news, जयपुर न्यूज
रिटायर्ड बैंक कर्मचारी के घर में चोरी का प्रयास
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 3:33 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में परिवार को बंधक बनाकर लूटने का कोशिश की गई. वारदात प्रतापनगर थाना इलाके की है. जहां रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की आंखों में मिर्च स्प्रे छिड़ककर बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया. पीड़ित अरुण कुमार के चिल्लाने पर बदमाश मौके से फरार हो गए. जिसके एक बड़ी वारदात होने से टल गई.

दरअसल, बदमाश कमरा देखने के बहाने एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी के मकान में घुसे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवा दी. हालांकि अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया. पुलिस आस-पास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और फुटेज के आधार पर ही बदमाशों की तलाश जारी है. पीड़ित ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

rajasthan news, जयपुर न्यूज
पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए की नाकाबंदी

जानकारी के मुताबिक प्रताप नगर इलाके में रिटायर्ड बैंक कर्मचारी के घर में 4 बदमाश कमरा देखने के बहाने मकान के अंदर घुसे. इस दौरान अचानक बदमाशों ने रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर स्प्रे करके परिवार को बंधक बनाकर लूटने का प्रयास किया. बदमाशों के पास रस्सी, औजार और अन्य सामान भी थे. बदमाश लूटने की पूरी प्लानिंग करके घर में घुसे थे, लेकिन पीड़ित के चिल्लाने पर आस-पास के लोग भी घरों से बाहर निकले तो बदमाश मौके से फरार हो गए.

पढ़ें- COVID-19 : बीते 12 घंटों में 7 की मौत और 149 नए पॉजिटिव, कुल आंकड़ा बढ़कर 22 हजार 212 पहुंचा

जिसके बाद घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी करवा दी, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग पाए. पुलिस के आला अधिकारी भी पूरी मामले को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं और बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल प्रताप नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में परिवार को बंधक बनाकर लूटने का कोशिश की गई. वारदात प्रतापनगर थाना इलाके की है. जहां रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की आंखों में मिर्च स्प्रे छिड़ककर बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया. पीड़ित अरुण कुमार के चिल्लाने पर बदमाश मौके से फरार हो गए. जिसके एक बड़ी वारदात होने से टल गई.

दरअसल, बदमाश कमरा देखने के बहाने एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी के मकान में घुसे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवा दी. हालांकि अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया. पुलिस आस-पास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और फुटेज के आधार पर ही बदमाशों की तलाश जारी है. पीड़ित ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

rajasthan news, जयपुर न्यूज
पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए की नाकाबंदी

जानकारी के मुताबिक प्रताप नगर इलाके में रिटायर्ड बैंक कर्मचारी के घर में 4 बदमाश कमरा देखने के बहाने मकान के अंदर घुसे. इस दौरान अचानक बदमाशों ने रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की आंखों में मिर्च पाउडर स्प्रे करके परिवार को बंधक बनाकर लूटने का प्रयास किया. बदमाशों के पास रस्सी, औजार और अन्य सामान भी थे. बदमाश लूटने की पूरी प्लानिंग करके घर में घुसे थे, लेकिन पीड़ित के चिल्लाने पर आस-पास के लोग भी घरों से बाहर निकले तो बदमाश मौके से फरार हो गए.

पढ़ें- COVID-19 : बीते 12 घंटों में 7 की मौत और 149 नए पॉजिटिव, कुल आंकड़ा बढ़कर 22 हजार 212 पहुंचा

जिसके बाद घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी करवा दी, लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग पाए. पुलिस के आला अधिकारी भी पूरी मामले को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं और बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल प्रताप नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.