ETV Bharat / city

जयपुर: मंदिरों से नकबजनी की वारदात का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार - crime cases in rajasthan

प्रदेश में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही है. वहीं, जयपुर में रविवार को अपराधियों की धरपकड़ में पुलिस ने एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से मंदिर में चोरी किए गए तीन चांदी के छत्तर, एक पीतल का छत्तर, एक चांदी का चव्वर, एक चांदी की बांसुरी और दान पत्रों की नकदी बरामद की गई.

crime cases in rajasthan, जयपुर में चोरी का मामला
जयपुर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 8:38 PM IST

जयपुर. राजधानी में लगातार हो रही नकबजनी की वारदातों को लेकर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है. इस दौरान राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में मंदिरों के ताले तोड़ कर नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया गया है.

डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि एडिश्नल डीसीपी बजरंग सिंह और एसीपी हरिशंकर शर्मा के नेतृत्व में नकबजनी की वारदातों को रोकने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. गठित टीम की ओर से कार्रवाई करते हुए घटना स्थलों के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर फुटेज खंगाले गए.

गठित टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप एक शातिर नकबजन विक्की उर्फ गुजराती को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से मंदिर में चोरी किए गए तीन चांदी के छत्तर, एक पीतल का छत्तर, एक चांदी का चव्वर, एक चांदी की बांसुरी और दान पत्रों की नकदी बरामद की गई.

पढ़ें- बोर्ड परीक्षा में 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मुस्लिम समाज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित, कौम में तालीम बढ़ाने पर दिया जोर

आरोपी ने कुल पांच मंदिरों में ताला तोड़कर नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया है. जिसमें थाना मुरलीपुरा में 2 मंदिर के ताले तोड़े गए विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में 3 मंदिरों में नकबजनी की वारदात की गई. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है. पूछताछ में कई अन्य वारदातें खुलने की आशंका भी जताई जा रही है.

जयपुर. राजधानी में लगातार हो रही नकबजनी की वारदातों को लेकर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है. इस दौरान राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में मंदिरों के ताले तोड़ कर नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया गया है.

डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि एडिश्नल डीसीपी बजरंग सिंह और एसीपी हरिशंकर शर्मा के नेतृत्व में नकबजनी की वारदातों को रोकने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. गठित टीम की ओर से कार्रवाई करते हुए घटना स्थलों के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर फुटेज खंगाले गए.

गठित टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप एक शातिर नकबजन विक्की उर्फ गुजराती को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से मंदिर में चोरी किए गए तीन चांदी के छत्तर, एक पीतल का छत्तर, एक चांदी का चव्वर, एक चांदी की बांसुरी और दान पत्रों की नकदी बरामद की गई.

पढ़ें- बोर्ड परीक्षा में 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मुस्लिम समाज की प्रतिभाओं को किया सम्मानित, कौम में तालीम बढ़ाने पर दिया जोर

आरोपी ने कुल पांच मंदिरों में ताला तोड़कर नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया है. जिसमें थाना मुरलीपुरा में 2 मंदिर के ताले तोड़े गए विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में 3 मंदिरों में नकबजनी की वारदात की गई. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है. पूछताछ में कई अन्य वारदातें खुलने की आशंका भी जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.