जयपुर. राजधानी में लगातार हो रही नकबजनी की वारदातों को लेकर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है. इस दौरान राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में मंदिरों के ताले तोड़ कर नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया गया है.
डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि एडिश्नल डीसीपी बजरंग सिंह और एसीपी हरिशंकर शर्मा के नेतृत्व में नकबजनी की वारदातों को रोकने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. गठित टीम की ओर से कार्रवाई करते हुए घटना स्थलों के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर फुटेज खंगाले गए.
गठित टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप एक शातिर नकबजन विक्की उर्फ गुजराती को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से मंदिर में चोरी किए गए तीन चांदी के छत्तर, एक पीतल का छत्तर, एक चांदी का चव्वर, एक चांदी की बांसुरी और दान पत्रों की नकदी बरामद की गई.
आरोपी ने कुल पांच मंदिरों में ताला तोड़कर नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया है. जिसमें थाना मुरलीपुरा में 2 मंदिर के ताले तोड़े गए विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में 3 मंदिरों में नकबजनी की वारदात की गई. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है. पूछताछ में कई अन्य वारदातें खुलने की आशंका भी जताई जा रही है.