जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की ओर से स्कूली बच्चों के लिए चलाए जा रहे आवाज प्रोग्राम के तहत बच्चों को सम्मानित किया गया. जहां अतिरिक्त महानिदेशक सिविल राइट्स नैना सिंह ने आवाज क्विज में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया.
पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर के निर्देशन में आवाज प्रोग्राम के माध्यम से स्कूली बच्चों को पुलिस और पब्लिक के बीच में सार्थक संवाद कायम किया जा रहा है. साथ ही युवाओं को अपराध और अपराधियों से दूर रहने के लिए कानूनी जानकारी दी जा रही है. राजस्थान पुलिस का यह विशेष अभियान युवाओं को अपराध और अपराधियों से दूर रखने की दिशा में महत्वपूर्ण सिद्ध भी हो रहा है.
जिसके चलते करीब 100 बच्चों को आवाज क्विज के तहत प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने पर पुलिस की तरफ से प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया. इस मौके पर अतिरिक्त महानिदेशक नैना सिंह ने बताया कि, कार्यक्रम में युवाओं को महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने के साथ ही उनसे संबंधित सभी कानूनों से अवगत कराने के लिए चलाया जा रहा है.
पढ़ें: बारांः छबड़ा में कोविड-19 के दूसरे फेज का वैक्सीनेशन शुरू
वहीं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टेलीकम्युनिकेशन सीमा हिंगोनिया की ओर से ऑनलाइन क्लास लेने का कार्य लगातार किया जा रहा है. जिसके चलते अब तक 20 स्कूलों के 2 हजार बच्चों को इसके माध्यम से कानूनी जानकारी दी जा चुकी है.