जयपुर. राजस्थान भारतीय मजदूर संघ का दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन रविवार को संपन्न हो गया. अधिवेशन आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आंगनबाड़ी जयपुर में हुआ. इस दौरान भारतीय मजदूर संघ की राजस्थान प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा भी की गई. वहीं, कार्यसमिति में अध्यक्ष राजेंद्र सिंह डाबी और महामंत्री हरिमोहन शर्मा को नियुक्त किया गया. इसके साथ ही अधिवेशन के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया मौजूद रहे.
वहीं, अधिवेशम में मुख्य वक्ता के रुप में भारतीय मजदूर संघ के मंत्री सुरेंद्र कुमार पांडे और विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र प्रचारक निंबाराम रहे. बता दें कि इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्य समिति के पूर्व महामंत्री ब्रजेश उपाध्याय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री बीएमएस राज बिहारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे. मालूम हो कि भारतीय मजदूर संघ का अधिवेशन शनिवार को शुरू हुआ था. जिसमें अधिवेशन केंद्र सरकार की ओर से पारित श्रम कानूनों की जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें: रेलवे रिश्वत कांड: आरोपी इंजीनियर के सौदेबाजी का 'ऑडियो बम', ड्राइवर से कहा- मुझे दे जाना, मैं सबको बांट दूंगा
इस दो दिन तक के अधिवेशन में भारतीय मजदूर संघ के सफर की जानकारी दी गयी और मजदूरों के वर्तमान हालात के साथ ही कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को हुई समस्या और कोरोना के फिर से बढ़ते आंकड़ों के बीच औद्योगिक मजदूरों की चिंता और केंद्र सरकार की ओर से लाए गए श्रम कानूनों पर भी विस्तार से चर्चा की गई.
इस अधिवेशन में भारतीय मजदूर संघ की ओर से मजदूरों के कल्याण से संबंधित प्रस्ताव पास किए गए और ये सभी प्रस्ताव केंद्र और राज्य सरकार को भिजवाए जाएंगे. इस मौके पर मौजूद रहे सतीश पूनिया ने भारतीय मजदूर संघ को मजदूरों का एक बहुत बड़ा संगठन बताते हुए कहा काफी सालों से यह संगठन मजदूरों के हित के लिए कार्य कर रहा है. यह संगठन मजदूरों को सही दिशा में ले जा रहा है.