जयपुर. जनवरी के पहले सप्ताह में एशियन गेम्स की तर्ज पर राज्य खेल के आयोजन की तैयारी है. इसके लिए प्रदेश भर में खिलाड़ियों के ट्रायल भी शुरू हो गए हैं. प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया, कि पहली बार प्रदेश में इस तरह का बड़ा आयोजन खेल के क्षेत्र में किया जा रहा है. जहां हजारों की संख्या में खिलाड़ी एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे.
पढ़ेंः गहलोत बताएं 45 साल में किस-किस से काला धन लेकर चुनाव लड़े हैं : गजेंद्र सिंह शेखावत
खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा, कि हमारा मकसद है, कि इस बार राज्य खेल जयपुर में आयोजित कराया जाए. जैसे-जैसे खेलों के स्तर में सुधार होगा, वैसे-वैसे विभाग जिलों और ब्लॉक स्तर पर इन खेलों का आयोजन कराएगा, ताकि प्रदेश के खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध हो सके.
राज्य खेल को लेकर राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ट्रायल्स भी हो रहे हैं. इसके तहत करीब 18 खेलों को चुना गया है, जिनका आयोजन एशियन गेम्स की तर्ज पर किया जाएगा.