ETV Bharat / city

जयपुर स्थापना के बाद दूसरी बार नहीं निकलेगी गणगौर पर शाही सवारी

जयपुर में कोरोना संक्रमण के कारण इस बार लोकपर्व गणगौर पर रियासत काल से सिटी पैलेस से निकलने वाली तीज माता की शाही सवारी नहीं निकाली जाएगी. राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 रोकथाम के लिए जारी की सरकारी गाइडलाइन की पालना के चलते शाही सवारी को रद्द किया गया है. साथ ही सिटी पैलेस से तालकटोरा तक सड़कों के किनारे भरने वाला गणगौर का मेला भी नहीं भरेगा.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
जयपुर में दूसरी बार नहीं निकलेंगी गणगौर पर शाही सवारी
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 8:59 PM IST

जयपुर. प्रदेश के स्थापना से ही गणगौर तीज पर जनानी ड्योढ़ी से निकलने वाली पारंपरिक गणगौर तीज की शाही सवारी इस बार भी नहीं निकाली जाएगी. कोरोना के कारण राजवाड़ा परंपरा के इतिहास में दूसरी बार होगा, जब गणगौर की शाही सवारी के दर्शन नहीं होंगे.

हालांकि इससे पहले सिटी पैलेस की ओर से जिला प्रशासन से गणगौर सवारी के लिए अनुमति मांगी गई थी. लेकिन जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी भी तरह के मेले और सवारी निकालने की अनुमति नहीं दी है. इसे देखते हुए सिटी पैलेस प्रशासन ने इस बार गणगौर माता की सवारी नहीं निकालने का निर्णय लिया है.

पढ़ें: SPECIAL : कोरोना के लिए वैक्सीन है, लेकिन अंधविश्वास का कोई इलाज नहीं....अलवर और चित्तौड़गढ़ में भ्रम की हद

दरअसल छोटीकाशी जयपुर में महिलाएं गणगौर सवारी के दर्शन करके भोजन करती है. लेकिन दूसरी बार होगा जब गणगौर माता के दर्शन नहीं होंगे. जहां पहले पूरे लवाजमे के साथ निकलने वाली शाही सवारी त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ होते हुए तालकटोरा पहुंचती थी. लेकिन कोरोना का साया गणगौर महोत्सव पर भी मंडरा गया. जहां पहले हजारों लोग शाही सवारी के दर्शन के लिए उमड़ते थे, लेकिन इस बार सिर्फ सिटी पैलेस में ही पूर्व राजपरिवार के सदस्यों के मौजूदगी में माता गौरी की पूजा की जाएगी.

कोरोना का असर : राज्य सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना कोर ग्रुप की बैठक ली. इस दौरान बैठक में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया गया है. साथ ही 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया जाएगा.

जयपुर. प्रदेश के स्थापना से ही गणगौर तीज पर जनानी ड्योढ़ी से निकलने वाली पारंपरिक गणगौर तीज की शाही सवारी इस बार भी नहीं निकाली जाएगी. कोरोना के कारण राजवाड़ा परंपरा के इतिहास में दूसरी बार होगा, जब गणगौर की शाही सवारी के दर्शन नहीं होंगे.

हालांकि इससे पहले सिटी पैलेस की ओर से जिला प्रशासन से गणगौर सवारी के लिए अनुमति मांगी गई थी. लेकिन जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए किसी भी तरह के मेले और सवारी निकालने की अनुमति नहीं दी है. इसे देखते हुए सिटी पैलेस प्रशासन ने इस बार गणगौर माता की सवारी नहीं निकालने का निर्णय लिया है.

पढ़ें: SPECIAL : कोरोना के लिए वैक्सीन है, लेकिन अंधविश्वास का कोई इलाज नहीं....अलवर और चित्तौड़गढ़ में भ्रम की हद

दरअसल छोटीकाशी जयपुर में महिलाएं गणगौर सवारी के दर्शन करके भोजन करती है. लेकिन दूसरी बार होगा जब गणगौर माता के दर्शन नहीं होंगे. जहां पहले पूरे लवाजमे के साथ निकलने वाली शाही सवारी त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ होते हुए तालकटोरा पहुंचती थी. लेकिन कोरोना का साया गणगौर महोत्सव पर भी मंडरा गया. जहां पहले हजारों लोग शाही सवारी के दर्शन के लिए उमड़ते थे, लेकिन इस बार सिर्फ सिटी पैलेस में ही पूर्व राजपरिवार के सदस्यों के मौजूदगी में माता गौरी की पूजा की जाएगी.

कोरोना का असर : राज्य सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना कोर ग्रुप की बैठक ली. इस दौरान बैठक में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया गया है. साथ ही 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.